एलआईसी होम लोन में दे रही है छह किस्तो की छूट

तहत बुजुर्ग कर्जदारों को ऋण की अवधि के दौरान छह मासिक किस्तों (ईएमआई) की छूट दी जाएगी. इस योजना को गृह वरिष्ठ का नाम दिया गया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस योजना का लाभ परिभाषित लाभ पेंशन योजना (डीबीपीएस) के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2021 7:09 PM

भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत जिन्होने होम लोन प्रोडक्‍ट गृह वरिष्‍ठ (Griha Varishtha) लिया है उन्हें छह बराबर मासिक किस्‍त (EMI) के भुगतान से छूट देने की घोषणा की गयी है. यह बड़ी राहत है जो कर्जधारकों को मिली है. इस योजना का लाभ डिफाइंड बेनेफ‍िट पेंशन स्‍कीम (DBPS) के तहत वेतनभोगी ग्राहकों को दिया गया है साथ ही पेंशनर्स को भी यह सुविधा मिली है.

तहत बुजुर्ग कर्जदारों को ऋण की अवधि के दौरान छह मासिक किस्तों (ईएमआई) की छूट दी जाएगी. इस योजना को गृह वरिष्ठ का नाम दिया गया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस योजना का लाभ परिभाषित लाभ पेंशन योजना (डीबीपीएस) के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाएगा.

Also Read: धन शोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुई महबूबा मुफ्ती, केंद्र सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

आवास ऋण कंपनी पूर्व में भी इसी तरह ईएमआई पर छूट दे चुकी है. बयान में कहा गया है कि मासिक किस्त के भुगतान पर छूट 37वीं, 38वीं, 73वीं, 74वीं, 121वीं और 122वीं किस्त के भुगतान के समय मिलेगी. इस किस्त को बकाया मूल राशि से समायोजित किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत कर्ज लेने वाले व्यक्ति की आयु 65 साल तक होनी चाहिए. ऋण की अवधि 80 साल की उम्र या अधिकतम 30 साल, जो भी पहले हो, तक होगी.

Also Read: Antilia Case : मनसुख हिरेन हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मर्डर के वक्त मौजूद था सचिव वाजे

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस योजना के तहत मिलने वाले कर्ज का उपयोग लाभुक फ्लैट खरीदने, घर बनाने या अपने पुराने घर की मरम्मत के लिए कर सकते हैं. जो प्रधानमंत्री आवास योजना क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना की शर्तों को पूरा करते हैं.

कब शुरू हुई थी योजना

एलआईसी की यह हाउसिंग योजना 2020 में शुरू हुई थी. इसकी सुविघाओं की वजह से लोगों ने इसे खूब पसंद किया. अपने विशिष्‍ट फीचर्स की वजह से यह बहुत लोकप्रिय हो चुकी है. कंपनी ने इस योजना के तहत 15,000 होम लोन दिए हैं, जिसकी राशि 3,000 करोड़ रुपये है उन्‍होंने कहा कि छह ईएमआई के भुगतान से छूट एक लॉयल्‍टी बेनेफ‍िट है, जो ग्राहकों को प्रदान किया जा रहा है.

जानें होम लोन का ब्याज दर

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि वह वर्तमान में 6.9 प्रतिशत वार्षिक ब्‍याज दर पर 15 करोड़ रुपये तक का लोन ग्राहकों को पेश कर रही है. इसके लिए ग्राहकों का सिबिल स्‍कोर 700 और इससे अधिक होना जरूरी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version