LIC Jeevan Akshay : बस, एक किस्त जमा कराइए और जीवन भर पाते रहिए 4,000 रुपये की मासिक पेंशन, जानिए कैसे?
LIC Jeevan Akshay : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है. अगर आप बिना जोखिम के रिटायरमेंट के लिए निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो आप एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में पैसा लगा सकते हैं. पेंशन की चिंता से दूर करने वाली यह स्कीम एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में से एक है. एलआईसी में निवेश के बाद आपकी मेहनत की मोटी रकम पूरी तरह सुरक्षित रहती है.
LIC Jeevan Akshay : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है. अगर आप बिना जोखिम के रिटायरमेंट के लिए निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो आप एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में पैसा लगा सकते हैं. पेंशन की चिंता से दूर करने वाली यह स्कीम एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में से एक है. एलआईसी में निवेश के बाद आपकी मेहनत की मोटी रकम पूरी तरह सुरक्षित रहती है.
यह एन्युटी प्लान है
यह एक एन्युटी प्लान है और इसमें एकमुश्त निवेश के बाद पेंशन का लाभ लिया जा सकता है. हाल में कंपनी ने अपनी बंद हो चुकी इस पॉलिसी को दोबारा शुरू किया है. इस पॉलिसी को 30 से 85 साल तक के व्यक्ति ले सकते हैं. कोई भी भारतीय नागरिक इस पॉलिसी को खरीद सकता है.
कम से कम 1 लाख जमा कराने के बाद ली जा सकती है पॉलिसी
न्यूनतम 1 लाख रुपये निवेश करके पॉलिसी ली जा सकती है. वहीं, इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है. अगर आप हर महीने पेंशन पाना चाहते हैं, तो आप प्रति महीने पेंशन विकल्प ‘ए’ को चुन सकते हैं. इस विकल्प को चुनने के बाद आप निवेश के तुरंत बाद पेंशन पा सकते हैं.
निवेश
उम्र : 59 साल
सम एश्योर्ड : 7,00,000 रुपये
एकमुश्त प्रीमियम : 7,12,600 रुपये
पेंशन
वार्षिक : 54,145 रुपये
अर्धवार्षिक : 26,513 रुपये
तिमाही : 13,107 रुपये
मासिक : 4,337 रुपये
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.