Loading election data...

LIC Jeevan Amar Plan: कम प्रीमियम में ज्यादा मुनाफा, महिलाओं और धुम्रपान नहीं करने वालों को विशेष फायदा

LIC Bima Jeevan Amar Plan : देश में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का जीवन अमर प्लान आपको कई फायदे देता है. यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग टर्म इंश्युरेंस प्लान है. यह एक ऑफलाइन टर्म प्लान है. इसमें नॉन स्मोकर्स और महिलाओं के लिए अलग-अलग ब्याज दरें हैं. इस पॉलिसी में व्यक्ति 80 साल तक लाभ प्राप्त कर सकता है. पॉलिसी अवधि के बीच में बीमीत व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है. यह सहायता एकमुश्त या किश्तों में दी जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 6:59 PM
  • एलआईसी जीवन अमर प्लान 18 साल से 65 साल तक के व्यक्ति ले सकते हैं

  • एलआईसी जीवन अमर प्लान की परिपक्वता आयु 80 साल तक है

  • न्यूनतम सम एश्योर्ड 25 लाख रुपये है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है

LIC Bima Jeevan Amar Plan : देश में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का जीवन अमर प्लान आपको कई फायदे देता है. यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग टर्म इंश्युरेंस प्लान है. यह एक ऑफलाइन टर्म प्लान है. इसमें नॉन स्मोकर्स और महिलाओं के लिए अलग-अलग ब्याज दरें हैं. इस पॉलिसी में व्यक्ति 80 साल तक लाभ प्राप्त कर सकता है. पॉलिसी अवधि के बीच में बीमीत व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है. यह सहायता एकमुश्त या किश्तों में दी जा सकती है.

इस पॉलिसी में दो विकल्प का चुनाव किया जा सकता है. एक लेवल बीमित राशि और दूसरी बढ़ती हुई बीमित राशि वाला विकल्प है. नॉन स्मोकर्स और महिलाओं को प्रीमियम की कम दरों के साथ बेहतर विकल्प दिये गये हैं. यह प्लान पांच साल, 10 साल और 15 साल के मृत्यु लाभ बेनिफिट की आसान किश्तों में भी लिया जा सकता है. इस प्लान में न्यूनतम बीमित राशि 25 लाख रुपये है. इसमें एक्सीडेंटल राइडर का विकल्प भी चुना जा सकता है.

एलआईसी जीवन अमर प्लान के लाभ

  • मृत्यु की तारीख के अनुसार भुगतान किये गये प्रीमियम का 105 प्रतिशत या पूर्ण राशि का भुगतान.

  • सिंगल प्रीमियम पॉलिसी के लिए सम एश्योर्ड ऑन डेथ, मतलब मृत्यु के बाद पूर्ण राशि का भुगतान.

  • मृत्यु पर भुगतान की जाने वाली पूर्ण राशि प्राप्त करने के लिए पॉलिसी लेने के समय डेथ बेनेफिट ऑप्शन चुनना होगा.

  • अगर कोई व्यक्ति पॉलिसी की शर्तों से संतुष्ट नहीं हैं तो पॉलिसी बॉन्ड की प्राप्ति के 15 दिन के अंदर इसे लौटा सकते हैं.

Also Read: LIC ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया स्पेशल प्लान, फिक्सड इनकम के साथ मिलेगा गारंटीड रिटर्न का फायदा
कौन ले सकता है जीवन अमर पॉलिसी

  • इस प्लान के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

  • इस प्लान के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है.

  • इस प्लान के लिए परिपक्वता आयु 80 वर्ष तक हो सकती है.

  • न्यूनतम बीमित राशि 25 लाख रुपये है.

  • अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है.

ग्रेस पीरियड : वार्षिक और छमाही प्रीमियम भुगतान करने पर 30 दिन का ग्रेस पीरियड लाभ मिलता है. इस अवधि के दौरान पॉलिसी का भुगतान नहीं किया जाता है तो पॉलिसी अपने आप लेप्स हो जायेगी. सभी लाभ समाप्त हो जायेंगे और कुछ भी देय नहीं होगा. इस प्लान में सरेंडर वैल्यू भी उपलब्ध नहीं है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version