18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC Jeevan Amar Plan : नन स्मोकर्स और महिलाओं के लिए ज्यादा लाभदायक है एलआईसी का यह प्लान, जानिए कितना मिलेगा फायदा

LIC Jeevan Amar Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जीवन बीमा क्षेत्र में बेहतरीन रिटर्न देने वाली पॉलिसियों को प्रोवाइड कराता है. एलआईसी की इन्हीं पॉलिसियों में जीवन अमर प्लान (Jeevan Amar), न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान (New Children’s Money Back Plan), न्यू एंडॉमेंट प्लान (New Endowment Plan), न्यू मनी बैक प्लान - 20 साल ( New Money Back Plan- 20 years) और न्यू जीवन आनंद प्लान ( New Jeevan Anand Plan) शामिल हैं. एलआईसी की इन पॉलिसियों में अगर हम केवल जीवन अमर प्लान की बात करें, तो यह नन-स्मोकर्स और महिलाओं के लिए ज्यादा लाभदायक है.

LIC Jeevan Amar Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जीवन बीमा क्षेत्र में बेहतरीन रिटर्न देने वाली पॉलिसियों को प्रोवाइड कराता है. एलआईसी की इन्हीं पॉलिसियों में जीवन अमर प्लान (Jeevan Amar), न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान (New Children’s Money Back Plan), न्यू एंडॉमेंट प्लान (New Endowment Plan), न्यू मनी बैक प्लान – 20 साल ( New Money Back Plan- 20 years) और न्यू जीवन आनंद प्लान ( New Jeevan Anand Plan) शामिल हैं. एलआईसी की इन पॉलिसियों में अगर हम केवल जीवन अमर प्लान की बात करें, तो यह नन-स्मोकर्स और महिलाओं के लिए ज्यादा लाभदायक है.

क्या है जीवन अमर प्लान?

एलआईसी का जीवन अमर प्लान एक नन लिंक्ड और नन-पार्टिसिपेटिंग टर्म इंश्योरेंस प्लान है. एलआईसी जीवन अमर प्लान ऑफलाइन टर्म प्लान है, जिसमें कई आकर्षक फीचर्स शामिल है. इसका मतलब यह कि इसमें नन स्मोकर्स और महिलाओं के लिए अलग-अलग ब्याज दरें निर्धारित की गई हैं. इस पॉलिसी में व्यक्ति 80 साल तक फायदा उठा सकता है. एलआईसी जीवन अमर प्लान में पॉलिस पीरियड के अंदर पॉलिसीधारक की दुर्घटना से मौत होने पर उसके परिवार को वित्तीय सहायता प्रान की जाती है. इसमें पॉलिसीधारक के परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में एकमुश्त या किस्तों में भुगतान करने का विकल्प दिया गया है.

जीवन अमर प्लान की क्या है खासियत?

  • जीवन अमर प्लान एक प्योर टर्म प्लान है.

  • इस प्लान में दो विकल्पों (लेवल बीमित राशि और बढ़ती हुई बीमित राशि) को चुन सकते हैं.

  • एकमुश्त बीमित राशि का भुगतान करना और किस्तों में बीमित राशि का भुगतान करना.

  • नन स्मोकर्स व्यक्ति और महिलाओं के लिए प्रीमियम की कम दरों के साथ बेहतर विकल्प मौजूद हैं.

  • यह प्लान 5 साल, 10 साल और 15 साल के डेथ बेनिफिट की आसान किस्तों में भी लिया जा सकता है.

  • एलआईसी जीवन अमर प्लान के तहत न्यूनतम बीमित राशि 25 लाख रुपये है.

  • इस प्लान में एक्सीडेंटल राइडर का विकल्प लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

क्या है पात्रता?

  • इस प्लान के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए.

  • इस प्लान के लिए अधिकतम आयु 65 साल निर्धारित की गई है.

  • इस प्लान के लिए मैच्योरिटी की उम्र 80 साल तक हो सकती है.

  • न्यूनतम बीमित राशि 25 लाख रुपये तक है.

  • अधिकतम बीमित राशि की इसमें कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

प्लान के क्या हैं फायदे

डेथ बेनिफिट : पॉलिसी पीरियड के दौरान बशर्ते कि पॉलिसी चालू हो और मौत होने पर नामांकित व्यक्ति को बीमा की रकम का भुगतान किया जाता है. नियमित प्रीमियम और सीमित प्रीमियत के भुगतान पॉलिसी के लिए मौत पर बीमित राशि को उच्चतम रूप में परिभाषित किया गया है.

वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना

  • मृत्यु की तारीख के अनुसार भुगतान किए गए सभी प्रीमियम का 105 फीसदी या मृत्यु पर पूर्ण राशि का भुगतान.

  • सिंगल प्रीमियम पॉलिसी के लिए सम एश्योर्ड ऑन डेथ.

  • सिंगल प्रीमियम का 125 फीसदी रकम का भुगतान.

  • मृत्यु होने पर पूर्ण राशि का भुगतान.

Also Read: Free में आधारकार्ड सेंटर खोलकर की जा सकती है मोटी कमाई, जानिए क्या है फ्रेंचाइजी लेने का तरीका

दुर्घटना राइडर लाभ : पॉलिसीधारक के पास नियमित प्रीमियम और सीमित प्रीमियम भुगतान के तहत प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने का विकल्प होता है. बशर्ते कि बकाया प्रीमियम भुगतान अवधि कम से कम पांच साल का हो. इस राइडर के तहत लाभ कवर केवल प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान या पॉलिसी अवधि तक उपलब्ध होगा, जिस पर लाइफ एश्योर्ड का निकटतम आयु 70 साल तक है. इसके साथ ही, यदि आकस्मिक मृत्यु के मामले में इस राइडर का चयन किया जाता है, तो दुर्घटना लाभ राइडर बीमित राशि के साथ-साथ एकमुश्त रकम का भुगतान किया जाएगा. इस प्लान के तहत प्रीमियम 100 फीसदी से अधिक नहीं होगा. पॉलिसी के तहत मृत्यु पर एक्सीडेंटल बेनिफिट सम एश्योर्ड बेसिक सम एश्योर्ड से अधिक नहीं होगा.

Also Read: Post Office के बचत खाते को खाली रखा तो हर महीने भरना पड़ेगा जुर्माना, जानिए कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

प्रीमियम का भुगतान : इस पॉलिसी के तहत व्यक्ति नियमित प्रीमियम, सीमित प्रीमियम और सिंगल प्रीमियम भुगतान मोड को चुन सकते हैं. नियमित और सीमित प्रीमियम के तहत प्रीमियम भुगतान वार्षिक और छमाही के रूप में कर सकते हैं. देय प्रीमियम कुछ तथ्यों पर निर्भर करता है, जो पॉलिसी खरीदते समय जैसे कि आयु, धुम्रपान की स्थिति, लिंग, पॉलिसी की अवधि, प्रीमियम भुगतान अवधि और बीमित राशि का विकल्प चुना गया.

Also Read: EPF-NPS News : ईपीएफ से एनपीएस टियर-1 अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है बेहद आसान, जानिए कैसे…

ग्रेस पीरियड : वार्षिक और छमाही प्रीमियम का भुगतान करने पर 30 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है. इस अवधि के दौरान पॉलिसी का भुगतान नहीं किए जाने पर पॉलिसी अपने आप लैप्स हो जाएगी, सभी लाभ समाप्त हो जाएंगे और कुछ भी देय नहीं होगा.

Also Read: LIC Jeevan Akshay : बस, एक किस्त जमा कराइए और जीवन भर पाते रहिए 4,000 रुपये की मासिक पेंशन, जानिए कैसे?

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें