Lic Kanyadaan Policy: 130 रुपये का इंवेस्टमेंट, बेटी की शादी पर मिलेंगे 27 लाख, जानें इस स्कीम के बारे में

Lic Kanyadaan Policy Details: आप भी बेटी की मां या बाप है तो अभी से ही उसके भविष्य खासकर शादी की चिंता सता रही होगी. ऐसे में कई प्रकार में मार्केट में पॉलिसी उपलब्ध है जो शादी के समय तक अच्छा बड़ा रिटर्न दे सकती है. आइये जानते हैं उन्हीं में से एक एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2021 10:31 AM

Lic Kanyadaan Policy Details: आप भी बेटी की मां या बाप है तो अभी से ही उसके भविष्य खासकर शादी की चिंता सता रही होगी. ऐसे में कई प्रकार में मार्केट में पॉलिसी उपलब्ध है जो शादी के समय तक अच्छा बड़ा रिटर्न दे सकती है. आइये जानते हैं उन्हीं में से एक एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के बारे में…

दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम की ये स्कीम बेटियों को शादी के समय तक अच्छा रकम जुटा कर दे सकती है. इसके लिए आप उसके न्यूनतम एक वर्ष की आयु से ही इंवेस्ट कर सकते है. एलआईसी कन्यादान पॉलिसी कम आय वाले माता-पिता के लिए वरदान से कम नहीं है.

इस पॉलिसी की खास बातें

  • जितने कम समय में इस पॉलिसी को खुलवाएंगे उतना कम प्रीमियम आयेगा और लाभ भी उतना ही मिलेगा.

  • यदि 130 रुपये प्रति महीने यानी 47,450 रुपये सालाना के हिसाब से आप इसे स्कीम को ओपेन करते है तो मैच्योरिटी के समय यानी 25 वर्ष बाद 27 लाख कंपनी भुगतान करेगी.

  • निवेदक की आयु कम से कम 30 वर्ष होनी ही चाहिए और बेटी की उम्र कम से कम 01 वर्ष

इस पॉलिसी के अन्य लाभ

  • यदि किसी कारणवश बीमित व्यक्ति मृत हो जाता है तो एलआईसी उनके परिवार वालों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये देगा

  • इस पॉलिसी का न्यूनतम मैच्योरिटी पीरियड 13 साल है.

  • एक और उदहारण से समझिए कि यदि कोई व्यक्ति 5 लाख रुपये का बीमा ले तो उसे 22 साल तक मासिक किस्त 1,951 देने होंगे.

  • अगर 25 साल की पॉलिसी खुलवाते है तो आपको 22 साल ही जमा करने पड़ते है.

  • अगर कोई व्यक्ति 10 लाख का पॉलिसी ले तो मासिक 3901 रुपये का उन्हें किश्त भरना होगा.

  • जिसके बदले 25 साल बाद एलआईसी की 26.75 लाख रुपये का लौटायेगी.

  • यही नहीं टैक्स में भी रिबेट मिलेगा. आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत निवेशक अधिकतम टैक्स छूट 1.50 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकता है.

कैसे खुलवा सकते हैं ये पॉलिसी

अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच से आप इस पॉलिसी को खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड, पहचान पत्र, बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र, आपका आय प्रमाण पत्र समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज देने पड़ सकते है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version