LIC की कन्‍यादान पॉलिसी के बारे में जानें सच्‍चाई, कंपनी ने किया ये ट्वीट

LIC Kanyadan Policy: आगे कहा गया है कि एलआईसी ये बताना चाहता है कि हम इस तरह की कोई पॉलिसी नहीं चला रहे हैं. इसके साथ ही एलआईसी ने अपनी वेबसाइट का लिंक देने का काम किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 8:14 AM
an image

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) की कन्‍यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) को लेकर एक खबर चल रही है जिसको लेकर एलआइसी की ओर से ट्वीट करके जानकारी दी गई है. दरअसल खबर को लेकर एलआइसी की ओर से कहा गया है कि ऐसी कोई योजना उसके पास नहीं है. एलआईसी ने इस पॉलिसी की पूरी सच्चाई बताने का काम किया है.

एलआईसी ने कहा है कि पॉलिसीहोल्डर्स के लिए इस तरह की कोई पॉलिसी नहीं है. एलआईसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक संदेश दिया है. इस मैसेज में कंपनी की ओर से कहा गया है कि कुछ ऑनलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के बारे में बताया जा रहा है.

आगे कहा गया है कि एलआईसी ये बताना चाहता है कि हम इस तरह की कोई पॉलिसी नहीं चला रहे हैं. इसके साथ ही एलआईसी ने अपनी वेबसाइट का लिंक देने का काम किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version