LIC दे रहा लैप्स पॉलिसी को छूट के साथ चालू कराने का मौका, यहां जानें
एलआइसी ने कहा है कि यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) को छोड़कर सभी पॉलिसियों को विशेष अभियान के तहत विलंब शुल्क में छूट के साथ फिर से चालू किया जा सकेगा.
LIC Lapse Policy Revival: भारतीय जीवन बीमा निगम ने लैप्स हो चुकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियों को फिर से चालू करने का मौका देते हुए एक अभियान शुरू किया है. एलआइसी ने कहा है कि यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) को छोड़कर सभी पॉलिसियों को विशेष अभियान के तहत विलंब शुल्क में छूट के साथ फिर से चालू किया जा सकेगा.
21 अक्तूबर 2022 तक चलेगा अभियान
यह अभियान 17 अगस्त को शुरू होकर 21 अक्तूबर, 2022 तक चलेगा. यूलिप के अलावा सभी पॉलिसी को पहली प्रीमियम में चूक की तारीख से पांच वर्ष की अवधि के भीतर कुछ शर्तों के साथ फिर से चालू किया जा सकता है. सूक्ष्म बीमा पॉलिसी के लिए अधिक लिए विलंब शुल्क पर 100 प्रतिशत है. इनमें से छूट दी जाएगी, ताकि जोखिम को कवर किया जा सके.
Also Read: LIC के इंश्याेरेंस क्लेम में आयी 20 प्रतिशत की कमी, जानें वजह
प्रीमियम पर 25% से 30% तक की मिलेगी छूट
एक लाख रुपये तक के कुल प्रीमियम के लिए विलंब शुल्क में 25 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी. छूट की अधिकतम सीमा 2,500 रुपये है. वहीं, एक से तीन लाख रुपये के प्रीमियम के लिए अधिकतम छूट 3,000 रुपये है. तीन लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर विलंब शुल्क में अधिकतम 3,500 की रियायत के साथ 30% छूट दी जाएगी.
Also Read: Modi Govt LIC Scheme: 9250 रुपये प्रतिमाह पेंशन की गारंटी और 10 साल बाद पूरी राशि वापस
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.