19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया स्पेशल प्लान, फिक्सड इनकम के साथ मिलेगा गारंटीड रिटर्न का फायदा

LIC Bima Jyoti Plan : एलआईसी की बीमा ज्योति प्लान में बेसिक सम एश्योर्ड एक लाख रुपये का है. वहीं, इसमें ऊपरी सीमा कोई निर्धारित नहीं है. यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकती है. 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए पीपीटी 10 साल होगी और 16 साल की पॉलिसी के लिए पीपीटी 11 साल होगी.

  • एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी की ऑनलाइन कर सकते हैं खरीद

  • पॉलिसी में प्रवेश की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकत 60 वर्ष है

  • 50 रुपये प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस मिलेगा

LIC Bima Jyoti Plan : देश में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए बीमा ज्योति नाम से स्पेशल प्लान को लॉन्च किया है. एलआईसी की इस पॉलिसी से ग्राहकों को फिक्स्ड इनकम के साथ गारंटीड रिटर्न की सुविधा भी मिलेगी. यह एक नन लिंक्ड और नन पार्टिसिपेटिंग प्लान है. इस बारे में बीमा कंपनी एलआईसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. आइए जानते हैं इस स्पेशल पॉलिसी के बारे में…

बेसिक सम एश्योर्ड

आपको बता दें कि एलआईसी की बीमा ज्योति प्लान में बेसिक सम एश्योर्ड एक लाख रुपये का है. वहीं, इसमें ऊपरी सीमा कोई निर्धारित नहीं है. यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकती है. 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए पीपीटी 10 साल होगी और 16 साल की पॉलिसी के लिए पीपीटी 11 साल होगी.

मिलेगा गारंटीड बोनस

एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको टर्म के दौरान हर साल के आखिरी में 50 रुपये प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड के अलावा गारंटी प्रदान करता है. इसका अर्थ यह हुआ कि इसमें आपको 50 रुपये प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस मिलेगा.

पॉलिसी की खास विशेषता

  • इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

  • इसके लिए न्यूनतम उम्र की सीमा 18 साल की है.

  • परिपक्वता पर अधिकतम आयु सीमा 75 साल की है.

  • पॉलिसी में प्रवेश की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकत 60 वर्ष है.

  • पॉलिसी बैक डेटिंग की सुविधा

  • ग्राहकों को मैच्योरिटी सेटलमेंट ऑप्शन की सुविधा मिलेगी.

  • 5, 10 और 15 सालों की किस्तों में परिपक्वता और मृत्यु लाभ के लिए ऑप्शन मिलेगा.

  • पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीड एडीशन 50 रुपये प्रति हजार प्रति वर्ष बोनस.

  • आकस्मिक और विकलांगता लाभ राइडर, गंभीर बीमारी, प्रीमियम माफ राइडर और टर्म राइडर का लाभ उठाने के विकल्प उपलब्ध.

  • पालिसी अवधी की तुलना में 5 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान.

Also Read: LIC Jeevan Amar Plan : नन स्मोकर्स और महिलाओं के लिए ज्यादा लाभदायक है एलआईसी का यह प्लान, जानिए कितना मिलेगा फायदा

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें