एसआईपी नहीं…एलआईसी एमएफ में लगाएं सिर्फ 5000 रुपये, 1.75 करोड़ से अधिक की कमाई

LIC Mutual Fund: एलआईसी म्यूचुअल फंड की शुरुआत 20 अप्रैल 1989 को हुई थी. शेयर बाजार में यह 20 अप्रैल 1994 को लिस्टेड हुआ था. इसके ट्रस्टी संगठन का नाम एलआईसी म्यूचुअल फंड प्राइवेट लिमिटेड है. इस समय एलआईसी के पास 15 फंड हैं.

By KumarVishwat Sen | October 7, 2024 4:14 PM

LIC Mutual Fund: म्यूचुअल फंडों में पैसा लगाने का प्लान बनाने वालों के लिए बेहतरीन ऑफर है. वे देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बेस्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करके करोड़ों रुपये की मोटी कमाई कर सकते हैं. एलआईसी के म्यूचुअल फंड में अगर आप 5,000 रुपये निवेश करेंगे, तो आप लॉन्ग-टर्म में कम से कम 1.75 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि एलआईसी म्यूचुअल फंड में निवेश करके करोड़पति कैसे बना जा सकता है.

एलआईसी का म्यूचुअल फंड प्लान क्या है?

एलआईसी म्यूचुअल फंड 30170.82 करोड़ रुपये के फंड के साथ काम करता है. फिलहाल, एलआईसी म्यूचुअल फंड जोखिम उठाने वाले निवेशकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लगभग 26 अलग-अलग योजनाएं प्रदान करता है. भारतीय शेयर बाजार में इसका 90.06% निवेश है, जिसमें से 87.62% लार्ज-कैप शेयरों में है और 2.43% मिड-कैप शेयरों में पैसा लगा है. एलआईसी एएमसी ने पिछले 3 वित्तीय वर्षों में 14.56% का सीएजीआर दर्ज किया, जिससे यह निवेशकों के बीच सबसे पसंदीदा लार्ज और मिड-कैप म्यूचुअल फंड में से एक बन गया. ग्राहक एलआईसी एमएफ टैक्स प्लान से टैक्स बेनिफिट भी हासिल कर सकते हैं, जो दोनों ही ईएलएसएस आधारित निवेश विकल्प हैं.

एलआईसी म्यूचुअल फंड कब शुरू हुआ था?

एलआईसी म्यूचुअल फंड की शुरुआत 20 अप्रैल 1989 को हुई थी. शेयर बाजार में यह 20 अप्रैल 1994 को लिस्टेड हुआ था. इसके ट्रस्टी संगठन का नाम एलआईसी म्यूचुअल फंड प्राइवेट लिमिटेड है. इस समय एलआईसी के पास 15 फंड हैं, जिनमें एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, एलआईसी एमएफ निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड, एलआईसी एमएफ गोल्ड ईटीएफ एफओएफ फंड, एलआईसी एमएफ लार्ज एंड मिडकैप फंड, एलआईसी एमएफ फ्लैक्सी कैप फंड, एलआईसी एमएफ फोकस्ड 30 इक्विटी फंड, एलआईसी एमएफ फोकस्ड फंड, एलआईसी एमएफ लार्ज कैप फंड आदि प्रमुख हैं.

एलआईसी म्यूचुल फंड में कैसे निवेश करें?

एलआईसी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले किसी म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट से सलाह ले लें. इसके लिए दस्तावेज के तौर पर आपको व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, पैन आदि की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा, एड्रेस प्रूफ के लिए आपको राशनकार्ड अथवा बिजली बिल की कॉपी देनी होगी. सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज देने के बाद निवेशक पसंदीदा निवेश की अवधि चुन सकते हैं. जोखिम उठाने की क्षमता के साथ निवेश योजनाओं का चयन करना भी जरूरी है. इसके बाद, निवेश के पास एसआईपी शुरू करने का विकल्प दिया जाएगा. आप एसआईपी के माध्यम से एलआईसी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Ratan Tata Stock: रतन टाटा की इस कंपनी का शेयर बाजार में धूम, 1 लाख को बना दिया 7.5 करोड़

एलआईसी म्यूचुअल फंड से ऐसे होगी 1.75 करोड़ की कमाई

अब अगर आप एलआईसी के म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने करीब 5,000 रुपये निवेश करने होंगे और यह करीब 30 साल तक निवेश करना पड़ेगा. म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर निवेशकों को चक्रवृद्धि के साथ सालाना करीब 12% रिटर्न मिलता है. 5,000 रुपये महीने जमा करने पर साल में करीब 60,000 रुपये जमा होंगे, जो 30 साल में करीब 18,00,000 रुपये हो जाएंगे. अब 12% सालाना के हिसाब से 30 साल में करीब 1,58,49,569 रुपये का रिटर्न मिलेगा. अब आप 1,58,49,569 रुपये के रिटर्न और आपके द्वारा जमा किए गए 18,00,000 रुपये के मूलधन को जोड़ देंगे, तो आपके खाते में कुल रकम करीब 1,76,49,569 रुपये हो जाएगी. यह रकम 1.75 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है.

डिस्क्लेमर: प्रभात खबर किसी को भी किसी कंपनी के म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों के अधीन है. किसी एक्सपर्ट से राय-मशविरा करने के बाद ही उचित कदम उठाएं.

इसे भी पढ़ें: सरकार की इस नवरत्न कंपनी का महाधमाका, एक्स-बोनस ट्रेड में 2 पर 1 शेयर फ्री

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version