LIC New Scheme: लाइफ कवर के साथ 15 साल बाद पाएं 21 लाख की मैच्योरिटी
LIC New Scheme: धन वर्षा पॉलिसी के तहत ग्राहक को दो पॉलिसी शर्तों का चयन करने का मौका मिलता है. ऐसे में ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार 10 साल या 15 साल की पॉलिसी अवधि ले सकता है. इसमें खास बात यह है कि एलआईसी प्रीमियम राशि पर गारंटीड एडीशन का लाभ देती है.
LIC New Scheme: जीवन बीमा निगम यानी LIC ने धन वर्षा पॉलिसी नाम से एक नई योजना शुरू की है. धन वर्षा पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें आपको एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है. धन वर्षा पॉलिसी एक बचत के साथ-साथ एक जीवन बीमा योजना है जिसमें एकमुश्त निवेश होता है और जीवन के लिए जीवन बीमा के साथ-साथ गारंटीकृत परिपक्वता का लाभ मिलता है.
धन वर्षा पॉलिसी के तहत ग्राहक को दो पॉलिसी शर्तों का चयन करने का मौका मिलता है. ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार 10 साल या 15 साल की पॉलिसी अवधि ले सकता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एलआईसी प्रीमियम राशि पर गारंटीड एडीशन का लाभ देती है. ग्राहक को प्रति हजार जमा राशि पर 75 रुपये की अतिरिक्त गारंटी मिलती है.
पॉलिसी के तहत हर पांचवें साल 50,000 रुपये का बोनस मिलेगा और पॉलिसी पूरी होने पर 3,05,000 रुपये मैच्योरिटी के तौर पर मिलेंगे. साथ ही आप हर साल 6,000 रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं. कुल मिलाकर यह पॉलिसी आपको 5,50,000 रुपये का मुनाफा दे सकती है.
धन वर्षा पॉलिसी के तहत ग्राहक को दो पॉलिसी शर्तों का चयन करने का अवसर मिलता है. ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार 10 साल या 15 साल की पॉलिसी अवधि ले सकता है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एलआईसी प्रीमियम राशि पर गारंटीड एडीशन का लाभ देती है. ग्राहक को प्रति हजार जमा राशि पर 75 रुपये की अतिरिक्त गारंटी मिलती है.
एलआईसी धनवर्षा पॉलिसी में ग्राहक को सम एश्योर्ड राशि चुनने का अधिकार मिलता है. सम एश्योर्ड प्रीमियम राशि का 10 गुना तक लिया जा सकता है. यानी अगर आप 50 हजार रुपये के प्रीमियम पर यह पॉलिसी लेते हैं तो 5 लाख रुपये की सम एश्योर्ड की पॉलिसी ले सकते हैं. यह पॉलिसी नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग है. व्यक्तिगत, बचत और जीवन बीमा योजनाएं हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.