FD से ज्यादा रिटर्न देती है एलआईसी की यह पॉलिसी, एक बार पैसे जमा करें और मैच्योरिटी पर पाएं 27 लाख
एलआईसी की सिंगल प्रीमियर पॉलिसी टेबल नंबर 917 फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा फायदा देती है. एकल प्रीमियम पर आप 27 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
नयी दिल्ली : बचत और निवेश के बारे में आज लोग काफी जागरूक हो गये हैं. लोग अपनी बचत की गयी राशि को ऐसे स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, जहां उन्हें ज्यादा फायदा मिले. भारतीय जीवन बीमा निगम की एक ऐसी पॉलिसी है जहां आपको फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा फायदा मिलता है. सिंगल प्रीमियम एनडॉमेंट प्लान टेबल नंबर 917 वह प्लान है जो ज्यादा फायदा देता है.
अगर कोई रिटायर हुआ हो या कहीं से मोटी कमाई हुई हो तो इस सिंगल प्रीमियम प्लान में निवेश कर सकता है. इसमें एक बार प्रीमियम भरना होता है और मैच्योरिटी पर बेहतर रिटर्न मिलता है. इसमें बार-बार प्रीमियम भरने का झंझट भी नहीं है. एक बार ही प्रीमियम भरने के कारण इस प्लान की तुलना फिक्स्ड डिपॉजिट से की जाती है. इस प्लान में लाभ के आधार पर आपको बोनस मिलता है.
कौन ले सकता है एलआईसी का यह प्लान
इस प्लान के लिए न्यूनतम आयु सीमा 90 दिन है, जबकि अधिकतम 65 वर्ष की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक इसका लाभ उठा सकता है. इसके तहत कम से कम 50,000 का सम एस्योर्ड होता है. अधिकतम सम एस्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. लेकिन इसी के आधार पर प्रीमियम तय होता है. अगर बच्चों के लिए यह पॉलिसी ली गयी है तो बच्चे की उम्र 8 साल होने के बाद रिश्क कवर शुरू हो जाता है. सरेंडर वैल्यू का 90 फीसदी तक आप लोन ले सकते हैं.
Also Read: Aadhaar-PAN Linking: घर बैठे आधार को पैन कार्ड से करें आसानी से लिंक, बिना स्मार्टफोन या लैपटॉप के होगा काम
कैसे मिलेंगे 27 लाख रुपये
बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक अगर कोई 35 साल का शख्स 10 लाख रुपये सम एस्योर्ड वाली इस पॉलिसी को 25 साल के लिए लेता है तो उसे एकल प्रीमियम के रूप में 4,67,585 रुपये का भुगतान करना होगा. 25 साल बाद पॉलिसी के मैच्योर होने पर शख्स को वेस्टेड रिविजनरी बोनस के रूप में 12,75,000 रुपये मिलेंगे. साथ ही फाइनल एडिशन बोनस के रूप में 4,50,000 रुपये मिलेंगे.
बोनस के अलावा सम एस्योर्ड की राशि 10 लाख रुपये भी मिलेगी. इन सभी को जोड़ा जाए तो शख्स को मैच्योरिटी पर 27,25,000 रुपये मिलेंगे. वहीं अगर कोई शख्स इतनी राशि फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा करता है तो उसे 25 साल के बाद करीब 25,43,773 रुपये मिलते हैं. जो कि एलआईसी में मिलने वाले 27,25,000 रुपये से कम हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.