LIC के इस प्लान में सिर्फ 1 प्रीमियम जमा करने पर हर महीने पाई जा सकती है पेंशन, जानिए इसकी खासियत

इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसमें एकमुश्त पैसा जमा करने के बाद 40 साल की उम्र से भी पेंशन ली जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2021 6:45 PM

LIC Saral Pension Plan : अगर आप नौकरी-पेशा हैं या नहीं भी हैं, लेकिन आप रिटायमेंट की उम्र 60 से पहले पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का सरल पेंशन प्लान बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसमें एकमुश्त पैसा जमा करने के बाद 40 साल की उम्र से भी पेंशन ली जा सकती है. एलआईसी ने अभी हाल ही में पेंशन प्लान के रूप में सरल पेंशन प्लान को लॉन्च किया है.

क्या है सरल पेंशन प्लान?

एलआईसी का सरल पेंशन प्लान एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें आपको पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम जमा करना पड़ता है. इसके बाद पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी. वहीं पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशि लौटा दी जाती है. सरल पेंशन योजना एक इंटरमीडिएट एन्यूटी प्लान है यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है.

क्या है प्लान लेने का तरीका?

एलआई के सरल पेंशन प्लान लेने के दो तरीके हैं. पहला सिंगल लाइफ और दूसरा ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी है. सिंगल लाइफ प्लान में पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी. जब तक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाएगी. वहीं, ज्वाइंट लाइफ प्लान में दोनों जीवनसाथी की कवरेज होती है. जब तक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी. उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उनके नॉमिनी को सौंप दी जाएगी.

सरल पेंशन प्लान की क्या है खासियत?

  • बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगी.

  • अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर, ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा.

  • ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं.

  • इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.

  • ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के लिए है.

  • इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसीधारक को किसी भी समय लोन मिल जाएगा.

Also Read: LIC Scheme: एलआईसी की इस स्कीम में जीवन भर मिलता रहेगा पैसा, यहां जानिए क्या है प्लान

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version