नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्त वर्ष 2019-20 में रिकॉर्ड 2.19 करोड़ नयी बीमा पॉलिसी बेची. यह पिछले छह साल में सबसे अधिक संख्या है. वित्त वर्ष के अंत में कोविड-19 संकट आने के बावजूद कंपनी ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2019-20 के दौरान उसने नयी पॉलिसी पर प्राप्त होने वाले प्रीमियम के आधार पर ‘नए कारोबार’ में 25.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
31 मार्च 2020 तक कंपनी को इस मद में 1.78 लाख करोड़ रुपये का नया प्रीमियम प्राप्त हुआ. इस दौरान कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 68.74 प्रतिशत रही. वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती निवेश से शुरू हुई एलआईसी का परिसंपत्ति आधार 31,96,214.81 करोड़ रुपये का है.
Posted By: Pawan Singh
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.