11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC Nivesh Plus Plan : लाइफ कवर के साथ ही मेच्योरिटी पर अच्छा-खासा रिटर्न, जानें इस पॉलिसी के बारे में सबकुछ

LIC Nivesh Plus Scheme भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के निवेश प्लस (LIC Nivesh Plus) प्लान में इन्वेस्ट कर आप बेहतर रिटर्न पा सकते है. दरअसल, एलआईसी निवेश प्लस (LIC Nivesh Plus) सिंगल प्रीमियम, नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट-लिंक्ड और व्यक्तिगत जीवन बीमा है, जो पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमा के साथ निवेश का भी विकल्प देता है. इस प्लान को आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

LIC Nivesh Plus Scheme भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के निवेश प्लस (LIC Nivesh Plus) प्लान में इन्वेस्ट कर आप बेहतर रिटर्न पा सकते है. दरअसल, एलआईसी निवेश प्लस (LIC Nivesh Plus) सिंगल प्रीमियम, नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट-लिंक्ड और व्यक्तिगत जीवन बीमा है, जो पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमा के साथ निवेश का भी विकल्प देता है. इस प्लान को आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

गौर हो कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर लोगों की जरूरतों के हिसाब से इंश्योरेंस प्लान लॉन्च करती है. एलआईसी में निवेश करने पर लाइफ कवर के साथ-साथ मेच्योरिटी पर बेहतर रिटर्न भी मिलता है. खास बात यह है कि एलआईसी में लगाया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता, क्योंकि सरकार यहां जमा राशि पर सॉवरेन गारंटी देती है.

एलआईसी निवेश प्लस प्लान में यदि पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी डेथ बेनिफिट प्राप्त करने का हकदार है. यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु जोखिम शुरू होने की तारीख से पहले ही हो जाती है, तो यूनिट फंड वैल्यू के बराबर राशि नॉमिनी को मिलती है.

एलआईसी निवेश प्लस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 6वीं पॉलिसी वर्ष के बाद आंशिक निकासी करने की अनुमति देती है. वहीं, नाबालिगों के मामले में 18 वर्ष की आयु के बाद आंशिक निकासी की अनुमति मिलती है. इस पॉलिसी में बीमा खरीदने वाले व्यक्ति को एक बार में ही पेमेंट करना होता है. इस फंड को पॉलिसीहोल्डर के प्रिफरेंस के मुताबिक इंवेस्ट करती है. इसमें आप पॉलिसी का ड्यूरेशन 10 से 25 साल के बीच चुन सकते हैं.

प्लान से जुड़ी खास बातें…

– पॉलिसी लेने वाले को बेसिक सम एश्योर्ड चुनने की सुविधा

– सम एश्योर्ड के विकल्प सिंगल प्रीमियम के 1.25 गुना या सिंगल प्रीमियम के 10 गुना होता है

– प्लान में 4 तरह के फंड (बॉन्ड फंड, सिक्योर्ड फंड, बैलेंस्ड फंड और ग्रोथ फंड) उपलब्ध

– इनमें से किसी में आप अपनी इच्छा के मुताबिक निवेश की सुविधा

– एलआईसी निवेश प्लस प्लान लेने के लिए मिनिमम प्रवेश आयु 90 दिन से 65 साल निर्धारित

– पॉलिसी का टेन्योर 10 से 35 साल है और लॉक-इन पीरियड 5 साल

– प्रीमियम पर मिनिमम लिमिट 1 लाख रुपये है, यानी आपको इसमें कम से कम 1 लाख रुपये निवेश करना होगा

– इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं

– अधिकतम मैच्योरिटी आयु 85 वर्ष

– यदि पॉलिसीहोल्डर पॉलिसी टर्म तक जिंदा रहता है, तो उसे मैच्योरिटी बेनिफिट प्राप्त होता है, जो यूनिट फंड मूल्य के बराबर होता है और यह पॉलिसी अवधि समाप्त होने के बाद मिलता है.

– इसके अलावा कंपनी फ्री-लुक पीरियड अपने ग्राहक को देती है

– यदि कंपनी से पॉलिसी सीधे खरीदी जाती है तो 15 दिन और ऑनलाइन खरीदी जाती है तो 30 दिन का फ्री-लुक पीरियड मिलता है. इस दौरान ग्राहक पॉलिसी को वापस कर सकते हैं.

Upload By Samir Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें