Aadhaar-PAN Link Updates: घर बैठे आधार को पैन कार्ड से करें लिंक, बिना लैपटॉप या स्मार्टफोन के होगा आपका काम

Aadhaar-PAN Linking : क्या आप आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए परेशान हैं ? यदि इसका जवाब हां हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. Aadhar Card,pan card,How to link Aadhar card with PAN card,Aadhaar-PAN Linking, aadhaar card, pan card, pan adhaar linking, incometax.gov.in

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 3:40 PM

Aadhaar-PAN Linking : क्या आप आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए परेशान हैं ? यदि इसका जवाब हां हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. दरअसल सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय कर रखी है और आपने ये काम नहीं किया है तो जल्द कर लें. आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं करवाया है तो आज ही ये काम कर लें. इसके लिए हम आपको आसार तरीका बताते हैं जिसके बाद आप घर बैठे से काम कर लेंगे.

जब भी आधार को पैन कार्ड से लिंक कराने की बात आती है तो लोग ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि इसे कैसे लिंक करवाया जाए. यदि आपने भी अब तक लिंक नहीं करवाया है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे घर बैठे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं…

ऐसे घर बैठे आधार कार्ड को पैन कार्ड से आप आसानी से लिंक कर सकते हैं…

-सबसे पहले आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

-जब आप इस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे, तो आप सीधे होम पेज चले जाएंगे.

-यहां आपको लेफ्ट साइड पर Link Aadhaar विकल्प नजर आएगा. आपको इस विकल्प को सलेक्ट करने की जरूरत है.

-इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपसे आपके संबंध में जानकारी मांगी जाएगी.

-यहां आपको डिटेल भरने की जरूरत है.

Also Read: PM Kisan Updates : जल्द खाते में आएगी नौवीं किस्त, अपडेट करें ये डाक्यूमेंट, नहीं तो अटक जाएंगे पैसे

-अब आप निर्धारित खानों में पैन नंबर, आधार नंबर समेत अन्य जानकारी भरने का काम करें.

-इतना भरने के बाद कैप्चा कोड डाल दें.

-जब आप ये सब कर लेंगे, तो आपको आखिर में Link Aadhaar नजर आएगा जिसपर आपको क्लिक करना है.

-जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपका पैन और आधार लिंक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर नजर आएगी.

-यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका आधार और पैन लिंक है या नहीं, तो आप इसी प्रोसेस को फॉलो करने का काम करें.

-यदि आपका पैन-आधार पहले से लिंक होगा तो उसका मैसेज भी स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.

SMS भेजकर ऐसे करें अपना काम आसानी से : यदि आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं है, तो आप एसएमएस भेजकर भी पैन और आधार कार्ड को लिंक करने में सक्षम हैं. जी हां…इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से UIDPAN <12-digit Aadhaar> <10-digit PAN> टाइप करके 567678 या 561561 पर एसएमएस भेजने की जरूरत होगी. ऐसा करने के बाद आपके पास लिंक होने की सूचना मैसेज के जरिए मोबाइल पर ही मिल जाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version