Loading election data...

IRCTC News: ‘यूजर आईडी’ को Aadhaar से जोड़ने पर महीने में 24 ट्रेन टिकट बुक करने की मिलेगी अनुमति

Indian Railways|IRCTC News|अगर आप बार-बार ट्रेन से यात्रा करते हैं और IRCTC की साइट या उसके ऐप से टिकट कटवाते हैं, तो अपने यूजर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर लें. ऐसा करने के बाद आप महीने में 24 टिकट बुक करवा सकेंगे. ऐसा नहीं करते, तो सिर्फ 12 टिकट ही बुक करवा पायेंगे. डिटेल रिपोर्ट यहां पढ़ें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 4:46 PM

Indian Railways|IRCTC News|भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग (Railway Ticket Booking) के नियमों में कुछ बदलाव किये हैं. बार-बार यात्रा करने वाले लोगों को नियमों में हुए बदलाव से फायदा होने वाला है. हालांकि, इसके लिए उन्हें आधार कार्ड (Aadhaar Card) से अपने यूजर आईडी को जोड़ना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो नयी सुविधा का लाभ नहीं उठा पायेंगे.

आधार को यूजर आइडी से जोड़ने पर होगा फायदा

अपनी ‘यूजर आईडी’ को ‘आधार’ (Aadhaar Card) से जोड़ने पर लोग भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिये एक महीने में अब 24 ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो महीने में सिर्फ 12 टिकट ही बुक करवा पायेंगे.

Also Read: IRCTC में घर बैठे कैंसिल कर सकेंगे टिकट और साथ ही मिलेगा पूरा रिफंड, जानें आसान तरीका

महीने में अब कटा सकेंगे 12 टिकट

भारतीय रेल (Indian Railways) ने सोमवार को यह घोषणा की. IRCTC अब तक, खाता (User ID) के आधार (Aadhaar) से नहीं जुड़े होने पर लोगों को महीने में 6 टिकट बुक करने की अनुमति देता था और इससे जुड़े होने पर 12 टिकट बुक किये जा सकते थे.

अधिकतम टिकट की संख्या हुई दोगुनी

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय रेल ने आधार से नहीं जुड़े हुए यूजर (उपयोगकर्ता) आईडी (पहचान) से महीने में बुक की जाने वाली अधिकतम टिकट की संख्या 6 से बढ़ा कर 12 कर दी है.’

आधार से यूजर आईडी जोड़कर कटा सकेंगे 24 टिकट

इसमें कहा गया है, ‘जबकि आधार से जुड़े यूजर आईडी द्वारा एक महीने में बुक की जाने वाली टिकट की अधिकतम सीमा बढ़ा कर 24 कर दी गयी है. साथ ही, बुक की जाने वाली टिकट में जिन यात्रियों के नाम होंगे, उनमें से एक का सत्यापन आधार के जरिये होना चाहिए.’

ऐसे लोगों को होगा फायदा

अधिकारियों ने बताया कि यह बार-बार यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए और उन लोगों के लिए भी मददगार होगा, जो परिवार के सदस्यों के लिए एक ही खाते (यूजर आईडी) से ट्रेन की टिकट बुक करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version