9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LinkedIn Report: नये स्किल्स सीख कर अपना करियर फ्यूचर-प्रूफ बना सकते हैं वर्कर्स

LinkedIn का इस्तेमाल हम नौकरी की तलाश करने के लिए मुख्य तौर पर करते हैं. हाल ही में LinkedIn की एक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें पाया गया है कि देश में कॉर्पोरेट सर्विसेज के लिए 2015 के बाद से कौशल की मांग में औसतन 41.6 प्रतिशत का परिवर्तन हुआ है.

LinkedIn Job Report: हमारा देश भले ही काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन, आज भी कुछ मामलों में काफी पीछे माना जाता है. 2019 के बाद से देश में कई लाख लोगों ने अपने परिवार के चलते नौकरी खोयी और कईयों को कंपनियों ने नौकरी से निकाल दिया. फिलहाल देश में नौकरी की हालत ऐसी हो गयी है जैसे की यह एक पहाड़ तोड़ने का काम हो. नौकरी पाना आज के समय में काफी कठिन हो गया है. देश में लगातार बढ़ती जनसंख्या को इसके पीछे मुख्य कारण माना जा सकता है. हाल ही में LinkedIn के तरफ से एक रिपोर्ट सामने आय है जिसमे LinkedIn ने देश के युवाओं के साथ अपने विचार शेयर किये हैं.

देश में ज्यादातर कंपनियों के काम करने के तरीके में मिश्रित (हाइब्रिड) रुख अपनाने के बीच नौकरियों के लिए कौशल की मांग में लगातार बदलाव आ रहा है. लिंक्डइन (LinkedIn) के अनुसार, मांग में चल रहे कौशल सीखने से कर्मचारी नए अवसरों तक अधिक पहुंच सुनिश्चित कर सकते हैं और खुद को भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं.

लिंक्डइन (LinkedIn) ने कर्मचारियों को कौशल की पहचान करने और उनके करियर को भविष्य में सुरक्षित करने में मदद करने के लिए स्किल्स इवोल्यूशन 2022 (Skills Evolution 2022) और फ्यूचर ऑफ स्किल्स 2022 (Future Of Skills) के साथ ‘कौशल में सुधार’ से संबंधित नया आंकड़ा पेश किया. ये दोनों रिपोर्ट लिंक्डइन के देश में 9.2 करोड़ सदस्यों के कौशल आंकड़ों पर आधारित है.

स्किल्स इवोल्यूशन रिपोर्ट में जहां शीर्ष 10 कौशल के बारे में बताया गया है, वहीं फ्यूचर ऑफ स्किल्स -2022 में मांग वाली नौकरियों और उद्योगों में जरूरत वाले कौशल के बारे में बताया गया है. लिंक्डइन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर पिछले पांच वर्षों में नौकरियों के लिए कौशल की मांग में लगभग 25 प्रतिशत का बदलाव देखा गया है. वर्ष 2025 तक इसके 41 प्रतिशत तक बदलने की उम्मीद है.

भारत में 2022 में शीर्ष 10 कौशल की मांग में कारोबार विकास, विपणन, बिक्री और विपणन, इंजीनियरिंग, एसक्यूएल, बिक्री, जावा, बिक्री प्रबंधन, माइक्रोसॉफ्ट अज़ूरे और स्प्रिंग बूट शामिल है. लिंक्डइन ने कहा कि भारत में कॉरपोरेट सेवाओं के लिए 2015 के बाद से कौशल की मांग में औसतन 41.6 प्रतिशत बदलाव आया है. वहीं, वित्त के लिए कौशल मांग में 2015 से औसतन 28.4 प्रतिशत का परिवर्तन हुआ है. (इनपुट:भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें