21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपको खूब पसंद आएंगी LPG की ये नई सुविधाएं, जानिये क्या-क्या मिल रहे हैं ऑफर

LPG Cylinder: अगर आपके घर LPG सिलिंडर है तो यह खबर आपके लिए है. नये साल में एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के तरीके में बदलाव किया गया है. अब इसकी प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है.

LPG Cylinder: अगर आपके घर LPG सिलिंडर है तो यह खबर आपके लिए है. नये साल में एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के तरीके में बदलाव किया गया है. अब इसकी प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है. अब आप एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder) रीफिल या बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल देकर करा सकते हैं. इंडियन ऑयल ने कहा है कि उनके एलपीजी ग्राहक सिलिंडर भराने के लिए देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल कर टंकी रीफिल करा सकते हैं. गैस रीफिल करने के लिए ग्रहक फोन नंबर 8454 955 555 का उपयोग कर सकते हैं.

LPG सिलेंडर डिलीवरी में नहीं लगेगा एक्‍स्‍ट्रा चार्ज : एलपीजी गैस सिलेंडर डिलीवरी में नहीं लगेगा. लेकिन यह सुविधा उन्ही लोगों को मिलेगी जो हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एलपीजी सिलेंडर के ग्राहक हैं, दरअसल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एलपीजी सिलेंडर के भुगतान को लेकर कहा है कि उसके ग्राहको को डिलीवरी के समय कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा. यानी गैस सिलेंडर लेकर आने वाले कंपनी के कर्मचारी को या कंपना को कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा.

पेटीएम से बुक कराये LPG सिलेंडर, मिलेगा यह ऑफर : नये साल में आप पेटीएम (Paytm) से अपना एलपीजी सिलिंडर (LPG cylinder) बुक करा सकते हैं. इससे आपको 500 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा. देश के अधिकांश भागों में जहां एलपीजी सिलिंडर सब्सिडी के बाद 700 से 750 रुपये के बीच है, ऐसे में पेटीएम के खास कैशबैक का फायदा उठाकर आप 2 सौ से ढ़ाई सौ रुपये के खर्च पर एलपीजी सिलिंडर अपने घर ला सकते हैं. एलपीजी सिलिंडर पेटीएम से बुक करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.

Also Read: 700 रुपये का LPG Cylinder मिलेगा सिर्फ 200 में, CashBack Offer का ऐसे उठाएं फायदा

पेट्रोल पंप से भरा जा सकता है 5 किलो का सिलिंडर : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने हाल में ही 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर लॉन्च किया है. कंपनी ऐसी कोशिश कर रही है कि इंडियन ऑयल पेट्रोल पंपों पर भी इसे रीफिल किया जा सकेगा. इन सिलेंडरों को लेने के लिए किसी किस्म के प्रमाण पत्रों की भी आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे में इसका सबसे ज्यादा लाभ बाहर से आये विद्यार्थियों को मिलेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें