22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loan EMI: पर्सनल लोन से लेकर कार लोन तक हो गया महंगा, कई बैंकों ने बढ़ा दिया ब्याज, जानें अपडेट

Loan EMI: होम लोन को छोड़कर, कुछ खुदरा ऋणों पर ब्याज दरें बढ़नी शुरू हो गई हैं, कई बैंकों ने अपनी उधार दर की लैंडिग प्राइस (MCLR) में संशोधन किया है.

Undefined
Loan emi: पर्सनल लोन से लेकर कार लोन तक हो गया महंगा, कई बैंकों ने बढ़ा दिया ब्याज, जानें अपडेट 7

Loan EMI: अगर आप आपनी कार खरीदने या किसी काम दूसरे काम के लिए बैंक लोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपको लिए ये महत्वपूर्ण खबर है. होम लोन को छोड़कर, कुछ खुदरा ऋणों पर ब्याज दरें बढ़नी शुरू हो गई हैं, कई बैंकों ने अपनी उधार दर की लैंडिग प्राइस (MCLR) में संशोधन किया है. हालांकि, बैंकों ने अपने होम लोन को रेपो रेट (वह दर जिस पर भारतीय रिज़र्व बैंक उधार देता है) से जोड़ दिया है. शीर्ष बैंक ने उदार रुख अपनाते हुए फरवरी 2023 रेपो रेट को स्थिर रखा है. अभी तक कोई अन्य किसी ऋण को इसके साथ जोड़ा नहीं गया.

Undefined
Loan emi: पर्सनल लोन से लेकर कार लोन तक हो गया महंगा, कई बैंकों ने बढ़ा दिया ब्याज, जानें अपडेट 8

एसबीआई के द्वारा ऑटो लोन के ब्याज दरों में दिसंबर के महीने में संशोधन किया गया है. साल 2023 के आखिरी महीने से पहले बैंक के द्वारा 8.65 प्रतिशत पर लोन दिया जा रहा था. इसके बाद, इसमें 0.10 प्रतिशत का इजाफा कर दिया गया. हालांकि, अगर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है, तो आपको 8.85% पर लोन दिया जा सकता है.

Also Read: बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को दिया नये साल का तोहफा, 175 दिन के FD पर बढ़ा दी ब्याज

Undefined
Loan emi: पर्सनल लोन से लेकर कार लोन तक हो गया महंगा, कई बैंकों ने बढ़ा दिया ब्याज, जानें अपडेट 9

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने भी ऑटो लोन को बढ़ा दिया है. अब ग्राहकों को कार लोन के लिए 9.15% ब्याज पर ऋण मिलेगी. जबकि, पहले 8.75% पर मिल रहा था. वहीं, कुछ पर्सनल लोन्स पर भी रेट का रिवाइज कर अपने बाहरी बेन्चमार्क को सेट किया है.

Undefined
Loan emi: पर्सनल लोन से लेकर कार लोन तक हो गया महंगा, कई बैंकों ने बढ़ा दिया ब्याज, जानें अपडेट 10

आईडीएफसी बैंक ने नवंबर के महीने में ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए पर्सनल लोन पर ब्याज दरों को 10.49% से बढ़ाकर 10.75% कर दिया था. जबकि, कर्नाटक बैंक ने भी पर्सनल लोन पर ऋण ब्याज दर को 14.21% से बढ़ाकर 14.28% कर दिया गया है.

Undefined
Loan emi: पर्सनल लोन से लेकर कार लोन तक हो गया महंगा, कई बैंकों ने बढ़ा दिया ब्याज, जानें अपडेट 11

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (‍Bank of Maharastra) ने होम लोन के इंटरेस्ट रेट को कम कर दिया है. बैंक में पहले होम लोन 8.5% से शुरू था जो अब 8.35% हो गया है. एक वरिष्ठ बैंकर ने बताया कि होम लोन्स रिस्क फ्री है और जो बैंक डिपाजिट को मजबूत करने में मदद करते है.

Undefined
Loan emi: पर्सनल लोन से लेकर कार लोन तक हो गया महंगा, कई बैंकों ने बढ़ा दिया ब्याज, जानें अपडेट 12

एसबीआई ने भी 27 दिसंबर से अपनी जमा दरों में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. इससे उनकी उधार दर की सीमांत लागत में वृद्धि होगी, जो वाणिज्यिक ऋण के लिए एक बेंचमार्क है, और इसलिए इस खंड पर ब्याज दरें भी बढ़ेंगी.

(इनपुट- शुभम)

Personal Loan Calculator : पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेट करे यहां से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें