लॉकडाउन 2.0 : पेट्रोल के दाम स्थिर, क्या 20 अप्रैल के बाद तेल की कीमतों में होगी बढ़ोतरी ?

तेल के दाम की बात करें तो वो जस का तस है लेकिन क्या पेट्रोल की कीमत बढ़ सकती है

By Sameer Oraon | April 19, 2020 11:38 AM

14 अप्रैल के बाद देश की हालत को देखते हुए 3 अप्रैल तक लॉक डाउन को और बढ़ा दिया गया और लॉक डाउन 2.0 का आज 5 वां दिन है. लेकिन अगर हम तेल के दाम की बात करें तो वो जस का तस है. लेकिन जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 20 अप्रैल के बात परिस्थितियों का मूल्यांकन कर कुछ जगहों पर आवश्यक चीजों के संचालन शुरू कर दिया जाएगा, तो ऐसे में उम्मीद है कि 20 अप्रैल के बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती क्योंकि तेल की मांग में बढ़ोतरी होगी. इस वजह से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, आइए जानते हैं कि क्या है आज आपके शहर में तेल की कीमत

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर

दिल्ली 69.59 रुपये 62.29 रुपये

मुंबई 75.30 रुपये 65.21 रुपये

कोलकाता 73.30 रुपये 65.62 रुपये

चेन्नै 72.28 रुपये 65.71 रुपये

नोएडा 72.03 रुपये 62.96 रुपये

अप्रैल में मांग रहेगी काफी कम

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ओपेक की मंथली रिपोर्ट में बताया गया है कि तेल का कारोबार भी अभी अप्रतात्याशित, वैश्विक संकट से गुजर रहा है. अगर हम उनकी रिपोर्ट को सच मान के चले तो 2020 में तेल की मांग में औसतन 68 लाख बैरल प्रतिदिन कमी की आशंका है वहीं अगर हम केवल अप्रैल की बात करें तो 2 करोड़ बैरल प्रतिदिन गिरावट का अनुमान जताया गया है. जो अब तक की सबसे बड़ी गिरावट होगी.

कैसे भारत के लिए अच्छा है सस्ता कच्चे तेल की कीमत

कच्चे तेल की मांग इंडियन इकॉनमी के लिए बूटी का काम कर रही है. एक तरफ इससे महंगाई की दर को लगाम लगी है तो दूसरी तरफ इससे सरकार को ज्यादा राजस्व मिल रहा है. सबसे अच्छी बात है कि इस वजह से अपने आयात बिल में 36 बिलियन डॉलर तक की गिरावट के कयास लगाए जा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो इससे न सिर्फ देश की विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगी बल्कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत को भी बनाए रखने में मदद मिलेगी.

कैसे जान सकते हैं पेट्रोल डीजल की कीमत

पेट्रोल डीजल की कीमत हर दिन बदलते हैं और प्रतिदिन 6 बजे ये नया अपडेट होता है अगर आप भी अपने शहर का पेट्रोल डीजल दाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बेहद स्टेप फॉलो करना होगा सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है आपके पास ये जानकारी पहुँच जाएगी, वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version