प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, डेटा से लेकर कॉलिंग सब रहेगा चालू, जानिए ट्राई का नया निर्देश

Coronavirus खतरे के मद्देनजर टेलीकॉम रेगुलेटिंग ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (Trai) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से रिचार्ज प्लान को आगे बढ़ाने के लिए कहा है. ट्राई ने इस संदर्भ में सभी कंपनियों को पत्र भी लिखा है. हालांकि अभी तक किसी कंपनी ने इसका रिप्लाई नहीं दिया है

By AvinishKumar Mishra | March 30, 2020 12:44 PM

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस खतरे के मद्देनजर टेलीकॉम रेगुलेटिंग ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (Trai) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से रिचार्ज प्लान को आगे बढ़ाने के लिए कहा है. ट्राई ने इस संदर्भ में सभी कंपनियों को पत्र भी लिखा है. हालांकि अभी तक किसी कंपनी ने इसका रिप्लाई नहीं दिया है.

ट्राई ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सभी कंपन प्रीपेड रिचार्ज की वैधता को कुछ हफ्ते के लिए आगे बढ़ा ले. ट्राई ने अपने पत्र में लॉकडाउन का भी जिक्र किया है.

ट्राई ने लिखा है, ‘ऐसी परिस्थिति में जब सबकुछ बंद हैं. ग्राहकों को अपने मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज कराने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. ग्राहक इधर से उधर भटक रहे हैं, जो लॉकडाउन के नियमों के खिलाफ है, इसलिए कंपनियों को चाहिए कि वे अपनी वैधता को कुछ हफ्ते तक के लिए बढ़ा ले.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 मार्च को ट्राई ने इन सभी टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिखा है. इस पत्र में कंपनियों से कहा गया है कि सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए वैलिडिटी बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. इसके साथ ही ट्राई ने इन कंपनियों से ये भी जानकारी मांगी है कि नेशनल लॉकडाउन के दौरान कस्टमर्स को बिना किसी रुकावट के सर्विस जारी रखने के लिए कंपनियों ने कौन कौन से कदम उठाए हैं.

प्रियंका ने लिखा था पत्र- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिखकर अपील की थी कि वे प्रवासी श्रमिकों को 1 महीनें की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल फ्री मुहैया करायें ताकि वे अपने परिजनों से संपर्क कर सकें.

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडॉउन के चलते मजदूरों पर भोजन- पानी और आश्रय के संकट की वजह से बड़ी संख्या में भूखे-प्यासे मजदूर अपने घर-गांव की तरफ हजारों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं.

प्रियंका ने एयरटेल प्रमुख सुनील भारती मित्तल, रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी और बीएसएनएल एवं वोडाफोन के प्रमुखों को अलग-अलग लिखे पत्रों में खाना, दवा एवं आश्रय से वंचित लाखों प्रवासी मजदूर जो अपने गृहराज्यों की ओर पैदल जा रहे उनकी स्थिति को रेखांकित करते हुए प्रियंका ने इन सभी प्रवासी मजदूरों का 1 महीनें का इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल नि:शुल्क कर इन सबके प्रति टेलीकॉम कंपनियों से अपना सकारात्मक रुख दिखाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version