Lok Sabha Elections Result 2024: राजस्थान-गुजरात में भाजपा आगे, हरियाणा-पंजाब में कांग्रेस

Lok Sabha Elections Result 2024: अनुच्छेद 370 हटने के बाद बने जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों में से दो सीट पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को दो सीट और भाजपा को दो सीट पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी शासित राज्य पंजाब की 13 सीटों में से सात सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी को बढ़त है.

By KumarVishwat Sen | June 4, 2024 5:35 PM

Lok Sabha Elections Result 2024: 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना 4 जून 2024 मंगलवार की सुबह आठ बजे से जारी है. इस दौरान देश के पांच राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीटों के भी रुझान सामने आ रहे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर के 12 बजे तक राजस्थान-गुजरात में भाजपा की बढ़त बनी हुई है, तो हरियाणा-पंजाब में कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है.

राजस्थान में भाजपा कांग्रेस की टक्कर

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर के 12 बजे तक राजस्थान की 25 सीटों पर भाजपा कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां की 25 सीटों में से 13 पर भाजपा के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, नौ सीटों पर कांग्रेस, एक सीट पर सीपीआई (एम), एक सीट पर आरएलटीपी और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी की बढ़त है. इसमें भीलवाड़ा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी भाजपा के दामोदर अग्रवाल से करीब 2,12,444 मतों से पीछे चल रहे हैं. जोधपुर से भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस के करण सिंह उचियारदा से 19,831 मतों से आगे चल रहे हैं. शेखावत को 2,25,345 वोट और करण सिंह को 2,05,514 वोट मिले.

गुजरात में भाजपा 24 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे

वहीं, गुजरात की बात करें, तो यहां की कुल 26 सीटों में से 24 सीटों पर भाजपा की बढ़त बनी हुई है, जबकि दो सीट पर कांग्रेस की बढ़त है. यहां की गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस की सोनल रमणभाई पटेल से करीब 3,60,098 मतों से आगे चल रहे हैं. अमित शाह को 4,58,900 वोट मिले हैं, जबकि सोनल पटेल को 98,802 वोट मिले हैं.

हरियाणा में कांग्रेस 6 तो भाजपा 4 सीटों पर आगे

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा की 10 सीटों में से 6 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं, चार सीटों पर भाजपा की बढ़त बनी हुई है. यहां की गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के राज बब्बर भाजपा के राव इंदरजीत सिंह से करीब 28,040 वोट से आगे चल रहे हैं. राज बब्बर को 2,59,818 और राव इंदरजीत सिंह को 2,31,778 वोट मिले. इसके अलावा, करनाल सीट से चुनाव लड़ रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा से करीब 1,02,579 वोटों से आगे चल रहे हैं. मनोहर लाल खट्टर को 3,00,769 वोट और दिव्यांशु बुद्धिराजा को 1,98,190 वोट मिले.

पंजाब में कांग्रेस को सात और आप को तीन सीट पर बढ़त

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुससार, आम आदमी पार्टी शासित राज्य पंजाब की 13 सीटों में से सात सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल को एक और निर्दलीय उम्मीदवारों को दो सीट पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. पंजाब की हॉट सीटों में अमृतसर में कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला आम आदमी पार्टी के कुलदीप सिंह धालीवाल से करीब 16,795 वोट से आगे चल रहे हैं. गुरजीत सिंह औजला को 1,24,412 वोट और कुलदीप सिंह धालीवाल को 1,07,617 वोट मिले हैं.

Toll Tax: एनएचएआई ने बढ़ाई 5 फीसदी टोल टैक्स, आज से लागू

जम्मू-कश्मीर में जेकेएन और भाजपा को 2-2 सीट पर बढ़त

अनुच्छेद 370 हटने के बाद बने जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों में से दो सीट पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को दो सीट और भाजपा को दो सीट पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. यहां की राजौरी-अनंतनाग सीट से राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अलताफ अहमद से करीब 1,65,512 वोट से आगे चल रहे हैं. इसमें मियां अलताफ अहमद को कुल 3,10,288 वोट और महबूबा मुफ्ती को 1,44,776 वोट हासिल किए.

शेयर बाजार में सुनामी, सेंसेक्स ने 5000 अंक से अधिक का लगाया गोता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version