Low Investment Business Ideas: सिर्फ 25 हजार निवेश कर कमाए लाखों रुपये, जानें कैसे
हर किसी के पास लाखों रुपये खर्च करके व्यापार शुरू करने की क्षमता नहीं होती होती है. इसलिए आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडियाज देने वाले हैं जिनमें आपको बिना लाखों रुपये खर्च किये लाखों रुपयों की आमदनी होगी.
Low Investment Business Ideas: आज का जो दौर है उसमे किसी भी इंसान के लिए पैसा कमाना बहुत ही जरुरी है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लेकिन, आमदनी है कि बढ़ती है नहीं. ऐसे हालात में एक इंसान क्या कर सकता है? क्या वह मन मारकर जीना शुरू कर दे या फिर हालात को समझते हुए अपने लिए अलग-अलग व्यापार के आइडियाज सोचे. किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लाखों रुपयों की जरुरत होती है. बिना निवेश किये आप रीटर्न की उम्मीद नहीं कर सकते. लेकिन, बात जब निवेश करने की हो तो हर इंसान लाखों रूपये निवेश करने की क्षमता नहीं रखता है. इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया देने वाले हैं जिन्हे आप काफी कम कीमत पर शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको लाखों का रीटर्न भी मिलेगा.
पोहा बनाने की फैक्ट्री
अगर आप कम पैसे निवेश कर एक बिजनेस सेटअप करना चाहते हैं तो आप पोहा बनाने की फैक्ट्री सेटअप कर सकते हैं. पोहा खाना लोगों को काफी पसंद होता है. यह आपके सेहत के लिए भी अच्छा होता है और इसे आप दिन में नाश्ते के समय या फिर रात में डिनर के समय खा सकते हैं. यह एक ऐसा उत्पाद है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी. मौसम चाहे कोई भी हो यह हमेशा डिमांड में रहने वाली वस्तु है. इस व्यापार को शुरू कर आप घर बैठे ही लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बाजार में भटकने की भी जरुरत नहीं पड़ती.
पोहा का व्यापार भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में अगर आप चाहे तो खुद का पोहा व्यापार शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2.5 लाख रुपये इकट्ठा करने है. घबराइये मत इस राशि का 90 प्रतीशत आपको लोन के रूप में मिल जाएगा और आपको केवल 25,000 रुपयों का इंतजाम करना होगा. 25,000 रुपियों के अलावा आपको 500-700 स्क्वायरफीट जगह, पोहा बनाने की मशीन, पैकिंग मशीन, भट्टी और कुछ छोटी-मोती चीजों की जरुरत पड़ेगी. बता दें इसके लिए आप KVIC की मदद ले सकते हैं. ग्रामीण व्यापार को बढ़ावा देने के लिए KVIC द्वारा हर साल लोन दिया जाता है.
घर पर बनाये अपनी खुद की बेकरी
अगर आप अपनी खुद की बेकरी खोलने का शौक रखते हैं तो इस व्यापार को भी शुरू कर सकते हैं. इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको केक, ब्रेड बनाने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. बता दें यह एक काफी तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है. लोग रोज कोई न कोई त्यौहार/ओकेजन सेलिब्रेट करते हैं. और ऐसे समय में केक/ब्रेड की काफी ज्यादा जरुरत पड़ती है.
इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको केवल एक अच्छे और साफ जगह की जरुरत होती है. इसे अगर आप चाहें तो अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं. इस व्यापार में आपको केवल कुछ छोटे-मोटे केक बनाने के उपकरणों की जरुरत पड़ेगी और इसमें ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे। इस व्यापार को शुरू कर आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं. आप अगर चाहें तो आने वाले समय में अपने व्यापार को बढ़ा भी सकते हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.