24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Booking: Paytm का Happy New Year गिफ्ट, गैस सिलेंडर बुक करायें 2700 रुपये कमायें- ये है प्रॉसेस

LPG Cylinder Book कराने वालों के लिए नये साल के पहले अच्छी खबर है. आप Paytm से गैस बुक कराकर 2700 रुपये तक का बंपर कैशबैक पा सकते हैं. जानने के लिए पढ़ें...

LPG Booking Offer: रसोई गैस सिलेंडर यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ रही है. सब्सिडी के पैसे भी कम हो गये हैं. इस बीच एलपीजी ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. आप भी हैप्पी न्यू ईयर गिफ्ट (Happy New Year Gift) पा सकते हैं. इस गिफ्ट में आपको एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग कराने पर 2700 रुपये मिलेंगे.

यकीन नहीं हो रहा! यह सच है. एक खास ऑफर के तहत आपको एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग कराने पर 2700 रुपये का बंपर कैशबैक मिल सकता है. अरे ये तो कुछ भी नहीं है. इस ऑफर के तहत आपको और भी कई फायदे मिलने वाले हैं.

इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपको ‘Paytm’ की मदद से सिलेंडर की बुकिंग करवानी होगी. आइए, हम आपको बताते हैं कि Paytm आपको कौन-कौन से ऑफर दे रहा है. Paytm की ओर से जो ऑफर दिये जा रहे हैं, उसका फायदा आप कैसे उठा सकते हैं.

2700 रुपये का डायरेक्ट बेनिफिट

अगर आप Paytm से अपने घर के लिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करवायेंगे, तो आपको 2,700 रुपये का डायरेक्ट बेनिफिट हो जायेगा. Paytm ने LPG सिलेंडर की बुकिंग पर कैशबैक और कई और दूसरे इनामों का ऐलान किया है.

Also Read: LPG Subsidy: लाखों लोगों को नहीं मिलती एलपीजी पर सब्सिडी, गरीबों को फ्री में मिले 3 सिलेंडर

Paytm ने एक स्कीम शुरू की है, जिसे 3 Pay 2700 Cashback Offer नाम दिया है. नये यूजर्स इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे. इस स्कीम के तहत उपभोक्ता को लगातार तीन महीने की पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का गारंटीड कैशबैक मिलेगा.

900 रुपये तक के कैशबैक के लिए नियम और शर्तें

अगर आप Paytm के 3 Pay 2700 Cashback Offer का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ नियम और शर्तों का भी पालन करना होगा. ये ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों पर मान्य होगा, जो पहली बार एलपीजी सिलेंडर बुक करवायेंगे. हर महीने 3 सिलेंडर बुक करने पर पहली बुकिंग पर आपको 900 रुपये तक का कैशबैक मिल जायेगा. तीन महीने तक आपको यह कैशबैक मिल सकता है. जरूरी नहीं कि हर बार आपको 900 रुपये ही मिले. कैशबैक की रकम 10 रुपये से 900 रुपये तक हो सकती है.

हर बुकिंग पर इनाम और 5000 तक कैशबैक प्वाइंट्स

इतना ही नहीं, Paytm अपने मौजूदा यूजर्स को हर बुकिंग पर निश्चित इनाम और 5000 तक कैशबैक प्वाइंट्स भी देगा. इन कैशबैक प्वाइंट्स को आप टॉप ब्रांड्स की बेहतरीन डील्‍स और गिफ्ट वाउचर्स के लिए भुना सकेंगे. आपको बता दें कि Paytm ने हाल ही में अपने ऐप (App) में एक नया फीचर जोड़ा है. इसमें यूजर्स अपने एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करने के बाद उसकी डिलीवरी भी ट्रैक कर सकेंगे. साथ ही उनके फोन पर सिलेंडर भरवाने का रिमाइंडर भी आयेगा.

ऑफर सभी एलपीजी कंपनियों की गैस बुकिंग पर लागू

पेटीएम ने कहा है कि उसका ‘3 Pay 2700 Cashback Offer’ सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों इंडेन (Indane), एचपी गैस (HP Gas) और भारत गैस (BharatGas) के सिलेंडर की बुकिंग पर लागू होगी. पेटीएम ने यह भी कहा है कि ग्राहकों के पास ‘पेटीएम पोस्‍टपेड’ के नाम से मशहूर ‘Paytm Now Pay Later’ प्रोग्राम में पंजीकरण करवाके एलपीजी सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट अगले महीने करने का मौका भी होगा.

कैशबैक पाने के लिए क्या करें?

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Paytm App डाउनलोड करें

  • पेटीएम ऐप के सिलेंडर बुकिंग सेक्शन में जाएं. फिर अपनी गैस एजेंसी को चुनें. इनमें आपको तीन विकल्प- भारत गैस, इंडेन गैस और HP गैस मिलेंगे

  • अपना रजिस्टर्ड नंबर डालें या LPG ID या फिर कस्टमर नंबर डालें

  • ये जानकारियां भरने के बाद आप Proceed का बटन दबाकर पेमेंट कर दें.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें