Loading election data...

अब आप PhonePe के जरिए भी करा सकते हैं LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग, स्टेप बाई स्टेप जानिए पूरी प्रक्रिया

Phone Pe App डिजिटल पेमेंट के लिए बहुत ही पॉपुलर है, जिसे Yes बैंक की ओर से संचालित किया जाता है, जो डिजिटल पेमेंट के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. आप इसे कई तरह की डिजिटल पेमेंट फोन से ही कर सकते हैं. फोन पे पूरी तरह से यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (यूपीआई) ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एक बेहतरीन सुरक्षित प्लेटफॉर्म है. इसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए न किसी बैंक अकाउंट या आईएफएससी कोड की जरूरत होती है और न ही किसी पासवर्ड की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 5:32 PM

LPG cylinder booking : क्या आप कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी गैस एजेंसी के डिलीवरी व्हिकल ड्राइवर से परेशान हैं या फिर रसोई गैस बुकिंग करने में पेमेंट सिस्टम को लेकर आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है? अगर आप पेमेंट सिस्टम को लेकर ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं, तो उसकी चिंता मत कीजिए. अब आप गूगल का मोबाइल पेमेंट एप ‘फोन पे’ के जरिए भी एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के बाद आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. आइए, स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि क्या है उसका तरीका…

क्या है PhonePe पेमेंट सिस्टम?

दरअसल, Phone Pe App डिजिटल पेमेंट के लिए बहुत ही पॉपुलर है, जिसे Yes बैंक की ओर से संचालित किया जाता है, जो डिजिटल पेमेंट के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. आप इसे कई तरह की डिजिटल पेमेंट फोन से ही कर सकते हैं. फोन पे पूरी तरह से यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (यूपीआई) ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एक बेहतरीन सुरक्षित प्लेटफॉर्म है. इसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए न किसी बैंक अकाउंट या आईएफएससी कोड की जरूरत होती है और न ही किसी पासवर्ड की. बस, आप जिसको पैसा देने जा रहे हैं उसके मोबाइल नंबर या वीपीएम एंटर करें और कुछ ही सेंकेंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. एलपीजी गैस बुकिंग करने के लिए इसी तरह आप भी फोन पे के जरिए गैस एजेंसियों को पैसों का भुगतान कर सकते हैं. इसमें आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के बगैर भुगतान कर सकते हैं.

फोन पे के जरिए कैसे करें एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग

  • पहले आप अपने स्मार्टफोन पर फोन पे एप को डाउनलोड करें.

  • उसके बाद रिचार्ज और पे बिल्स सेक्शन के जरिए सिलेंडर की बुकिंग के ऑप्शन सेक्शन पर क्लिक करें.

  • फिर आप अपने गैस एजेंसी को सलेक्ट करें, जिसके जरिए आप सिलेंडर बुक कराते रहे हैं.

  • इसमें आप भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन को सलेक्ट कर सकते हैं.

  • इसके बाद पूरी डिटेल दर्ज करें.

  • यदि आपने एचपी गैस के जरिए सिलेंडर की बुकिंग करानी है, तो आप पहले राज्य सलेक्ट करें, उसके बाद जिला.

  • इसके बाद आप अपनी एजेंसी को सलेक्टर करें.

  • फिर आप 6 अंकों वाले अपने कंज्यूमर नंबर को दर्ज रकें.

  • अब अगर आप भारत गैस या इंडेन गैस के जरिए सिलेंडर बुक कराना चाहे हैं, तो आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर 17 अंकों वाला एलपीजी वाला आईडी नंबर दर्ज कराना होगा.

  • इसके बाद सिलेंडर की रकम का भुगतान करने के लिए आपको पेमेंट का मोड का चयन करने करने के बाद पे पर क्लिक करना होगा.

  • इतना कुछ करने के बाद आपका सफलतापूर्वक भुगतान हो जाएगा और कुछ ही घंटों में आपके घर के दरवाजे पर कोई कंधे पर सिलेंडर लादकर घंटी बजाता हुआ आदमी मिलेगा.

Also Read: SIP Investment : हर महीने 500 रुपये जमा करके भी पा सकते हैं बेहतर रिटर्न, जानिए कैसे होगा फायदा

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version