होली बदरंग : LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा, केवल उज्ज्वला योजना वालों को सब्सिडी
सरकार ज्यादातर गैर-उज्ज्वला यूजर्स को कोई सब्सिडी नहीं देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पाने वाले 9.58 करोड़ गरीबों को सरकार 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देती है. उनके लिए प्रभावी कीमत 903 रुपये प्रति सिलेंडर होगी.
नई दिल्ली : पहले से ही महंगाई की मार झेल रही भारत की जनता पर अब एक और महंगाई का बोझ पेट्रोलियम कंपनियों ने लाद दिया है. आम आदमी की होली बदरंगा हो गई. देश की पेट्रोलियम विरतण कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के दाम में तकरीबन 50 रुपये का इजाफा कर दिया है. समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, रसोई गैस की कीमत में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में चार फीसदी की कटौती हुई. हालांकि, यह बात दीगर है कि रसोई गैस की कीमतों में करीब 8 महीने बाद बढ़ोतरी हुई है. यह वृद्धि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद की गई है, जिसकी विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है.
दिल्ली में सिलेंडर 1103 रुपये में मिलेगा
समाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार, एक पेट्रोलियम विपणन कंपनी की ओर से जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली में एलपीजी या रसोई गैस की कीमत को 1,053 रुपये से बढ़ाकर 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) कर दिया गया है. यह जुलाई, 2022 के बाद पहली वृद्धि है. सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कहा कि 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है.
गैर-उज्ज्वला वालों को सब्सिडी नहीं
सरकार ज्यादातर गैर-उज्ज्वला यूजर्स को कोई सब्सिडी नहीं देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पाने वाले 9.58 करोड़ गरीबों को सरकार 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देती है. उनके लिए प्रभावी कीमत 903 रुपये प्रति सिलेंडर होगी.
चेन्नई में सबसे महंगा सिलेंडर
ताजा वृद्धि के अनुसार, एलपीजी की कीमत अब मुंबई में 1,102.50 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 1,129 रुपये प्रति सिलेंडर और चेन्नई में 1,118.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.
19 किलो वाले गैस सिलेंडर में 350 रुपये बढ़ोतरी
इसी तरह वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर की कीमत 350.5 रुपये बढ़ाकर 2,119.5 रुपये प्रति सिलेंडर (19 किलोग्राम) कर दी गई है. वाणिज्यिक एलपीजी की दरों में आखिरी बार जनवरी में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी.
Also Read: LPG News : साल में आप ले सकेंगे 15 एलपीजी सिलेंडर, लेकिन सब पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, जानें क्यों?
विपक्ष ने बोला हमला
विपक्ष ने होली से पहले घरेलू रसोई गैस की कीमतों को बढ़ाने के लिए सरकार की आलोचना की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ट्वीट में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह मोदी सरकार द्वारा दिया गया होली का उपहार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.