Loading election data...

LPG Cylinder Latest Updates : रसोई गैस को लेकर बहुत जल्द होगा बड़ा ऐलान ? जानें क्या है सच

इस समय कुछ मीडिया में एलपीजी (LPG) सिलेंडर को लेकर फर्जी खबर चल रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि नये साल यानी वर्ष 2021 से घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमत हर सप्ताह तय हो सकती है. यह दावा दिसंबर में दो बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Cylinder prices) में बढोतरी करने को आधार बनाकर किया जा रहा है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि दिसंबर माह में दो बार कीमत बढ़ने के बाद एलपीजी के वितरकों (Oil companies) का कहना है कि अब हर हफ्ते घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाएगा. हालांकि पीआईबी की टीम ने खबर का फैक्ट चेक किया और लोगों को इसके बारे में आगाह किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2020 6:31 AM
an image

इस समय कुछ मीडिया में एलपीजी (LPG) सिलेंडर को लेकर फर्जी खबर चल रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि नये साल यानी वर्ष 2021 से घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमत हर सप्ताह तय हो सकती है. यह दावा दिसंबर में दो बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Cylinder prices) में बढोतरी करने को आधार बनाकर किया जा रहा है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि दिसंबर माह में दो बार कीमत बढ़ने के बाद एलपीजी के वितरकों (Oil companies) का कहना है कि अब हर हफ्ते घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाएगा. हालांकि पीआईबी की टीम ने खबर का फैक्ट चेक किया और लोगों को इसके बारे में आगाह किया. 2021 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर सप्ताह तय होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

खबर में यह भी दावा किया जा रहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में प्रति दिन होने वाले उतार-चढ़ावों के मद्देनजर विपणन कंपनियां अब साप्ताहिक आधार पर कीमतों में बदलाव का ब्लू प्रिंट बनाने की तैयारी में है. उनका कहना है कि ऐसा करने से कंपनी व ग्राहक दोनों को लाभ पहुंचेगा. उनके अनुसार, कंपनियों की ओर से इसका प्रस्ताव केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पास भेजने का काम किया गया है. इस प्रस्ताव पर बातचीत जारी है.

यहां चर्चा कर दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति दिन 6 बजे तय करने का काम किया जाता है. इससे तेल की कीमतों में कोई बदलाव होने पर पेट्रोलियम कंपनियां उसे आसानी से रोजाना समायोजित करती हैं, लेकिन रसोई गैस के दाम हर महीने तय होने के कारण उनको पूरे महीने तक नुकसान को उठाना पड़ जाता है.

Also Read: Ration Card News : खाते में आएंगे पैसे! आपके पास है राशन कार्ड तो मिलेगा 2500 रुपए कैश

फर्जी खबर में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनियां काफी वक्त से कीमतों में बदलाव के तरीकों पर विचार में जुटी हुई थी. यह प्लान कंपनियों को हो रहे घाटे को कम करने के लिए बनाने का काम किया गया है. यदि यह नई व्यवस्था लागू होती है तो इसके जरिए कंपनियों को बहुत राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

100 रुपये का अतिरिक्त बोझ : दो दिसंबर के रात में तेल कंपनियों ने रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया था. लेकिन फिर 15 दिसंबर को एक बार फिर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी. इस तरह मात्र 15 दिनों में ही आम पर रसोई गैस के रूप में 100 रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.

Also Read: LPG Cylinder Latest Updates : पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलजीपी सिलेंडर की दरों पर सरकार लेगी बड़ा फैसला? आपकी जेब से है इसका सीधा संबंध

पांच महीने तक नहीं बढ़ी थीं कीमतें : इससे पहले जुलाई से नवंबर तक सिलिंडर की कीमतों में पांच महीने तक कोई बदलाव नहीं किया गया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version