9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Updates: अब 634 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, फटने का भी खतरा नहीं

LPG Updates: नये साल में आप नया सिलिंडर महज 634 रुपये में खरीद सकते हैं. जी हां, अब आपको नया सिलेंडर सिर्फ 634 रुपये में मिल जाएगा. लेकिन यहां बता दें यह एलपीजी सिलिंडर नहीं है. हम बात कर रहे हैं कम्पोजिट सिलिंडर की.

LPG Cylinder Price Updates: अगर आप रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान है और नये साल में इससे राहत पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि नये साल में आप नया सिलिंडर महज 634 रुपये में खरीद सकते हैं. जी हां, अब आपको नया सिलेंडर सिर्फ 634 रुपये में मिल जाएगा. लेकिन यहां बता दें यह एलपीजी सिलिंडर नहीं है. हम बात कर रहे हैं कम्पोजिट सिलिंडर (LPG Composite Cylinder) की. जिसे आप लाल एलपीजी सिलेंडर की तुलना में काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.

क्या है कम्पोजिट सिलिंडर: सबसे खास बात है कि कंपोजिट सिलेंडर में आपको गैस दिखेगी भी और वजन में यह 14.2 किलो गैस वाले सिलेंडर की तुलना में काफी हल्का भी होगा. बात करें कंपोजिट सिलेंडर के फायदे की तो, इस सिलेंडर पर कभी जंग नहीं लगेगा. लेकिन यहां हम बता दें, कंपोजिट गैस सिलेंडर में 10 किलो गैस ही मिलेंगे.

इन शहरों में मिलेगा कंपोजिट सिलिंडर: कंपोजिट सिलेंडर (LPG Composite Cylinder) फिलहाल देश के 28 शहरों में मिलेगा. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की ने इसे लांच किया है. पहले चरण में कंपोजिट सिलेंडर दिल्ली, लखनऊ, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, पटना, रांची समेत 28 शहरों में लांच किया गया है.

चार महानगरों समेत अन्य जगहों पर कीमत: इसकी कीमतों की बात करें को तो दिल्ली में यह 634 में मिलेगा. मुंबई में भी इसकी कीमत 634 ही होगी. कोलकाता में यह 652 रुपये में बेचा जाएगा. जबकि, चेन्नई में यह 645 रुपये में मिलेगा. वहीं, रांची में यह 674 रुपये में मिलेगा. और पटना में इसकी कीमत 697 रुपये होगी. लखनऊ में इसकी कीमत 660 रुपये रखी गई है.

इंडेन के मुताबिक कंपोजिट गैस सिलेंडर दो वेरिएंट में है. एक 10 किलो का दूसरा 5 किलो का गैस सिलेंडर है. इसकी सबसे खास बात है कि यह यह ब्लो माउलडेड हाइ डेंसिटी पॉलीएथिलीन (एचडीपीई) मैटेरियल से बना है. यानी आग लगने पर यह ब्लास्ट नहीं करेगा. इस गैस सिलेंडर का कुल वजन करीब 16 किलो है. इसमें 10 किलो गैस का वजन भी शामिल है. एलपीजी के पुराने ग्राहक अपनी 14.2 किलो सिलेंडर को बदल कर भी कंपोजिट सिलेंडर ले सकते हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें