LPG Cylinder Offer : यदि आप गैस सिलिंडर यानी एलपीजी के उपभोक्ता हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…दिल्ली में एक एलपीजी सिलिंडर की कीमत 809 रुपये है…लेकिन एक ऐसे शानदार ऑफर आया है जिससे ये आपको केवल नौ रुपये में ही मिल जाएगा. यह ऑफर पेटीएम अपने ग्राहकों को दे रहा है. इस ऑफर से ग्राहकों को राहत मिलेगी.
यहां चर्चा कर दें कि इस महीने सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर यानी 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर ही महंगा हुआ है और घरेलू एलपीडी सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन पिछले कुछ समय से एलपीजी की कीमतों में भारी इजाफा होने से लोग परेशान हैं.
दरअसल पेटीएम ने कैशबैक ऑफर की शुरुआत की है, जिसके तहत यदि आप गैस सिलिंडर बुक करने का काम करते हैं, तो आपको 800 रुपये तक का कैशबैक कंपनी की ओर से मिल सकता है. पेटीएम के इस ऑफर की बात करें तो ये 30 जून 2021 तक उपलब्ध है. इसका मतलब है कि आप इस पूरे महीने इसका लाभ उठा सकते हैं.
ऑफर के नियम और शर्तों के बारे में आप भी जानें : यहां ध्यान देने योग्य बात ये है कि ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को कंपनी दे रही है जो पहली बार एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग और पेमेंट दोनों पेटीएम से करेंगे. योजना के तहत, जब आप सिलिंडर की बुकिंग और पेमेंट करेंगे, तो आपको एक स्क्रैच कार्ड प्राप्त होगा. इस स्क्रैच कार्ड का कैशबैक वैल्यू 800 रुपये तक का होगा. ऑफर अपने आप ही पहले LPG सिलिंडर की बुकिंग पर अप्लाई हो जाएगा. कैशबैक की राशि की बात करें तो ये 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक हो सकती है. इस स्क्रैच कार्ड को आपको सात दिनों के अंदर स्क्रैच करने की जरूरत है, इसके बाद इसका इस्तेमाल नहीं हो पाएगा.
Also Read: Free Ration : दिवाली तक आपको मिलेगा फ्री राशन, दुकानदार देने में आनाकानी करे तो लगाएं यहां फोन
ऐसे उठाएं लाभ : यदि आप भी इसका लाभ लेने की इच्छा रखते हैं, तो सबसे पहले आप अपने पेटीएम एप में शो मोर पर क्लिक करने का काम करें. फिर रिचार्ज एंड पे बिल्स पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको बुक गैस सिलिंडर का विकल्प नजर आएगा. यहां आपको अपने गैस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करने की जरूरत होगी. बुकिंग से पहले ग्राहकों को FIRSTLPG का प्रोमो कोड डालने की जरूरत होती है. इसके बाद 24 घंटों के भीतर एक स्क्रैच कार्ड जारी होगा, जो सात दिन तक वैलिड होगा इसके बाद यह एक्सपायर हो जाता है इसलिए उसे जल्द से जल्द अप्लाई करना होगा. इसकी एक शर्त है कि ये ऑफर कम से कम 500 रुपये के पेमेंट पर ही अप्लाई होगा.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.