Gas Cylinder Booking Cashback Offer : पेटीएम और एमेजॉन दे रहे हैं एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने पर भारी छूट

डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. इसके इस्तेमाल में बढ़ोतरी के दो कारण है एक तो आपके घर खर्च का हिसाब होता है दूसरा पैसे गिर जाने का खतरा भी नहीं है. पेटीएम पहली बार LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 100 रुपए का कैशबैक मिलता है यानि आपको 819 रुपये का गैस सिलेंडर 719 रुपये में मिलता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 5:44 PM
an image

दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 125 रुपये बढ़े हैं दूसरी तरफ डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम और एमेजॉन ग्राहकों को राहत दे रहा है. अगर आप इन ऐप का इस्तेमाल करके सिलेंडर बुक करते हैं, तो आपको कैशबैक मिलता है.

पेटीएम क्या दे रहा है ऑफर 

डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. इसके इस्तेमाल में बढ़ोतरी के दो कारण है एक तो आपके घर खर्च का हिसाब होता है दूसरा पैसे गिर जाने का खतरा भी नहीं है. पेटीएम पहली बार LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 100 रुपए का कैशबैक मिलता है यानि आपको 819 रुपये का गैस सिलेंडर 719 रुपये में मिलता है.

इसके साथ कुछ शर्ते भी हैं. पेटीएम के साथ यह ऑफर 13 मार्च तक वैध है. पेमेंट करने के बाद आपको एक स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा इसे 7 दिन के भीतर ही स्क्रैच करना होगा नहीं तो इसकी वैधता खत्म हो जायेगी . स्क्रैच करने के 24 घंटे के भीतर आपके वॉलेट में पैसे आ जाएंगे.

एमेजॉन भी ऑफर दे रहा है

सिर्फ पेटीएम ही नहीं गैस सिलेंडर पर एमेजॉन भी ऑफर दे रहा है. इस संबंध में इंडियन ऑयल ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी है . इंडियन ऑयल ने ट्वीट कर बताया कि अगर आप इंडेन का एलपीजी सिलेंडर एमेजॉन से बुक कर रहा हैं तो आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Exit mobile version