LPG cylinder News : 25 रुपये महंगी हुई रसोई गैस, आम आदमी परेशान

तेल कंपनियां महीने में दो बार रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती है. यह समीक्षा हर महीने के एक और 15 तारीख को की जाती है. कोरोना महामारी के इस दौर में आम आदमी राहत की उम्मीद कर रहा था, लेकिन रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने उसे परेशान कर रखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 10:31 PM

LPG cylinder price hike News : पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस(LPG cylinder) के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनियों ने यह वृद्धि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में की है. लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों के इस फैसले से आम आदमी पर काफी असर पड़ेगा. रसोई गैस की कीमत में वृद्धि सोमवार रात से ही प्रभावी हो गयी है.

गौरतलब है कि तेल कंपनियां महीने में दो बार रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती है. यह समीक्षा हर महीने के एक और 15 तारीख को की जाती है. कोरोना महामारी के इस दौर में आम आदमी राहत की उम्मीद कर रहा था, लेकिन रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने उसे परेशान कर रखा है.

25 रुपये की बढ़त के बाद दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.5 रुपये हो गया है. जबकि कोलकाता में रसोई गैस की कीमत 886 रुपये, मुंबई में 859.5 रुपये, लखनऊ में 897.5 रुपये, कोच्चि में 866 रुपये और तिरुवनंतपुरम में 869 रुपये हो गयी है. इससे आम आदमी का घरेलू बजट गड़बड़ा गया.

Also Read: Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा, यहां चेक करें नये रेट्स
दिसंबर से अबतक कई बार हुई है कीमतों में वृद्धि

तेल कंपनियों ने दिसंबर से अबतक कई बार रसोई गैस की कीमत में वृद्धि की है. 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत में पिछली बार 1 जुलाई को 25.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 1 अगस्त को 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन घरेलू सिलेंडर दरों को अपरिवर्तित छोड़ दिया गया था. लेकिन अब जो वृद्धि हुई है वह आम लोगों के पाॅकेट पर भारी पड़ेगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version