LPG Price: नये साल के पहले दिन बढ़ जायेंगे एलपीजी सिलेंडर के दाम? बदलने वाले हैं डिजिटल पेमेंट के नियम

नये साल में कई नियम बदलने जा रहे हैं. इसमें एलपीजी की कीमत से लेकर बैंक के एटीएम, डेबिक-क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ गूगल और पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नियम शामिल हैं. पहले जान लें ये जरूरी बातें....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 10:37 PM
an image

LPG Price: हर किसी को नये साल (Happy New Year 2022) का इंतजार है. लेकिन क्या आपको पता है कि पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) तय होती है. क्या वर्ष 2022 की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ जायेंगी (LPG Cylinder Price Hike)? क्या नये साल में आपकी रसोई का बजट बिगड़ने वाला है? अगर एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत बढ़ गयी, तो समझिए आपकी जेब पर बहुत बोझ बढ़ने वाला है, क्योंकि 1 जनवरी 2022 (1 January 2022) से कई नियम बदलने वाले हैं.

आप सभी जानते हैं कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां रसोई गैस (Rasoi Gas) की कीमतें तय करती हैं. हाल के कई महीनों में‍ रसोई गैस (LPG Gas) की कीमतें बढ़ी हैं. सब्सिडी भी कम हो गयी है. इसलिए इस बार देखना होगा कि 1 जनवरी 2022 को नये साल के दिन सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो रहा है या नहीं. अब आपको बता रहे हैं कि आपके जीवन से जुड़े कौन-कौन से 5 नियम बदलने वाले हैं. इसमें बैंक से पैसा निकालने से लेकर बैंक में पैसा जमा करने, आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम शामिल हैं. आइए, जानते हैं उन नियमों के बारे में, जो 1 जनवरी 2022 से बदलने वाले हैं…

डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के नियम बदल जायेंगे

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) से पेमेंट करते हैं, तो हैप्पी न्यू ईयर 2022 यानी 1 जनवरी 2022 से इसके पेमेंट का तरीका बदल जायेगा. ऐसा ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सिक्योर्ड पेमेंट के लिए नियमों में बदलाव किया है.

Also Read: LPG Booking: Paytm का Happy New Year गिफ्ट, गैस सिलेंडर बुक करायें 2700 रुपये कमायें- ये है प्रॉसेस

यही वजह है कि अब ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको 16 डिजिट वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर समेत कार्ड की पूरी डिटेल्स भरनी होंगी. वह भी हर बार पेमेंट करने पर. यानी अब जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करेंगे या शॉपिंग करने के बाद डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करेंगे, तो आपको अपने कार्ड की पूरी डिटेल हर बार डालनी होगी. मर्चेंट वेबसाइट या ऐप अब आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर पायेंगे. अगर पहले से कोई जानकारी उनके पास सेव है, तो वह अब डिलीट हो जायेगी.

Google के नियम भी बदल जायेंगे

Google Play Store (गूगल प्ले स्टोर) पर आपकी कोई भी पेमेंट डिटेल अब सेव नहीं रह जायेगी. आपके कार्ड का सारा डिटेल डिलीट हो जायेगा. अगर आपको कोई भी पेमेंट करना है, तो आपको पेमेंट करने के लिए फिर से अपनी सारी जानकारी भरनी होगी. तभी आप पेमेंट कर पायेंगे.

पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालने पर देना होगा चार्ज

बैंकों की तरह अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank -IPPB) के अकाउंट होल्डर्स को भी पैसे निकालने पर भुगतान करना होगा. यदि आप एक लिमिट से ज्यादा कैश निकालेंगे और डिपॉजिट करेंगे, तो आपको इसके लिए आईपीपीबी को चार्ज देना होगा. यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जायेगा. IPPB में तीन तरह के सेविंग अकाउंट्स खोले जा सकते हैं. इसमें कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार मुफ्त में कैश निकालने की सुविधा देता है. अगर आपने पांचवीं बार या छठवीं बार पैसे निकाले, तो आपको हर ट्रांजैक्शन पर कम से कम 25 रुपये रुपये का चार्ज देना होगा. हां, बेसिक सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) में अगर आप पैसे जमा करते हैं, तो इसके लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना होगा.

ATM से पैसे निकालना हो जायेगा महंगा

1 जनवरी 2022 से बैंक से एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM Transaction) करने पर आपको पैसे देने होंगे. हां, एक लिमिट तक आप मुफ्त ट्रांजैक्शन जारी रख पायेंगे. जून में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को 1 जनवरी 2022 से एटीएम से मुफ्त पैसा निकालने पर एक लिमिट के बाद शुल्क लगाने और बढ़ाने की अनुमति दे दी थी.

आपको मालूम ही है कि हर बैंक हर महीने कैश और नॉन कैश ATM ट्रांजेक्शन देता है. RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक्सिस बैंक (Axis Bank) या अन्य बैंक के एटीएम से अगर आप मुफ्त में होने वाले ट्रांजैक्शन की लिमिट से अधिक ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 21 रुपये का चार्ज और उस पर जीएसटी (GST) अलग से देना हेगा.

LPG सिलेंडर की प्राइस

अन्य नियमों की तरह अभी तय नहीं है कि 1 जनवरी 2022 से एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी ही, लेकिन पिछले कुछ महीनों के रिकॉर्ड बताते हैं कि पहली तारीख को ऑयल एंड गैस कंपनियां रसोई गैस कीमतें बढ़ा रही हैं. हालांकि, लोग उम्मीद कर रहे हैं कि रसोई गैस की कीमतें न बढ़ें.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version