Domestic LPG Cylinder Price Hike : त्योहार के सीजन में आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है. दरअसल, आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो चुका है.
LPG Price hike today | FILE
नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई है.
LPG Cylinder Price and Subsidy | FILE
राजधानी दिल्ली और मुंबई की बात करें तो यहां नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो चुकी है.
LPG Cylinder Price and Subsidy | FILE
वहीं बिहार की राजधानी पटना में अब ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे.
LPG Cylinder Price and Subsidy | FILE
आपको बता दें कि इस महीने की पहली तारीख को कमर्शियल सिलेंडर में बढ़ोतरी की गई थी. महीने के पहले दिन यानी 1 अक्टूबर को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई थी. वहीं नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये पर बनी हुई थी.
Change in LPG Price | FILE
यहां चर्चा कर दें कि आज महाल्या है और कल से नवरात्रि शुरू हो रही है. यानी त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. त्योहार के सीजन में आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है.
LPG Cylinder | FILE
घरेलू रसोई गैस की कीमत के बढ़ने का असर सबसे ज्यादा महिलाओं पर पड़ेगा. किचन का बजट इससे बिगड़ जाएगा.
Lpg Connection Online | FILE