LPG Cylinder Price : घरेलू गैस के दाम में बढ़ोतरी ! जानें क्या है आपके शहर का नया रेट

LPG Cylinder Price, domestic gas price, bihar, jharkhand, west bengal ऑयल कंपनियों ने दिसंबर के लिए गैस की नयी कीमतों का ऐलान कर दिया है. कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत 594 रुपये, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में 55 रुपये का इजाफा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2020 1:15 PM

LPG Cylinder Price : देश एक तरफ कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के खिलाफ जंग लड़ रहा है, तो दूसरी ओर आम आदमी बढ़ती महंगाई से परेशान है. दाल, चावल से लेकर सभी खाने के सामना और हरी सब्जियों के रेट में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच आम आदमी को एक बड़ा झटका और लगा है. घरेलू गैस के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि कई जगहों पर रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ऑयल कंपनियों ने दिसंबर के लिए गैस की नयी कीमतों का ऐलान कर दिया है. कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत 594 रुपये, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में 55 रुपये का इजाफा किया है.

Also Read: Unlock 7.0 New Guidelines : अनलॉक 7.0 की नयी गाइडलाइन आज से लागू, जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

दिल्ली में 19 किलो वाले गैस की कीमत 1,189.50 रुपये से बढ़कर 1,244 रुपये हो गयी है. जबकि अगर झारखंड की राजधानी रांची की बात करें तो यहां 14.2 किलो वो सिलेंडर की कीमत 651.50 रुपये है. जबकि 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1397 रुपये है.

जबकि अगर बिहार में पटना की बात करें तो 14.2 किलो रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 684 रुपये है और 19 किलो सिलेंडर की कीमत 1460.5 रुपये है. वहीं पश्चिम बंगाल में 14.2 किलो सिलेंडी की कीमत 620.50 रुपये है और 19 किलो का कीमत 1351.5 रुपये है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version