13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Cylinder: देश के सभी शहरों में आज से सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानें आपके शहर में कितना होगा दाम

LPG Cylinder: राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमतों 903 रुपये से घटकर सीधे 803 रुपये हो गयी है. पूरे देश में वर्तमान में 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं. इसमें से करीब 10 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत है.

LPG Cylinder: देश के करोड़ों लोगों को आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा देश के करोड़ों लोगों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बड़ा तोहफा दिया गया था. घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गयी थी. इसका फायदा तेल कंपनियों के द्वारा आज से ग्राहकों को दिया जाने वाला है. इससे बाद से राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमतों 903 रुपये से घटकर सीधे 803 रुपये हो गयी है. पूरे देश में वर्तमान में 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं. इसमें से करीब 10 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत है. रसोई गैस की कीमतों में कटौती से महंगाई के बोझ से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, बता दें कि इस महीने की शुरुआत में गैस वितरक कंपनियों के द्वारा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गयी थी. देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपये जबकि मुंबई में 26 रुपये महंगी हो गयी थी.

Read Also: Mutual Funds में निवेशकों को बढ़ा भरोसा, फरवरी में 23 प्रतिशत बढ़ा निवेश, जानें पूरी रिपोर्ट

पीएम ने सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की सूचना खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी थी. उन्होंने कहा था कि महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है. इससे देशभर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा. रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

प्रमुख शहरों में एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें जानें

शहर14.2 किलो रसोई गैस की कीमत
नई दिल्ली803.00 रुपये
मुंबई802.50 रुपये
चेन्नई818.50 रुपये
कोलकाता829.00 रुपये
नोएडा800.50 रुपये
गुरुग्राम811.50 रुपये
चंडीगढ़912.50 रुपये
जयपुर806.50 रुपये
लखनऊ840.50 रुपये
बेंगलुरु805.50 रुपये
हैदराबाद855.00 रुपये
रांची860.50 रुपये
पटना892.50 रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें