24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Cylinder Subsidy: महंगाई से मिलेगी राहत, 587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, जानिए कैसे

LPG Cylinder Subsidy Latest Update: बढ़ती महंगाई से मिलेगी राहत, अब 587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर (LPG Subsidy Latest Update), जानिए कैसे...

LPG Cylinder Subsidy Latest Update: महंगाई से त्रस्त हर शख्स दो पैसे की बचत करना चाहता है. रसोई गैस (Domestic LPG Cylinder) के बगैर किसी का काम नहीं चलता, क्योंकि खाना इसी पर पकता है. सरकार ने भले गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी के सिलेंडर (LPG Cylinder) दे दिये हों, लेकिन उसको रीफिल करवाने के लिए लोगों को पैसे का भुगतान तो करना ही पड़ता है.

पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतें (LPG Gas Price) काफी बढ़ा दी है. सस्ता होने के बाद भी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) 960 रुपये में मिल रहे हैं. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) आयी, तो सरकार ने सब्सिडी (LPG Subsidy) के पैसे देने बंद कर दिये. इसने मुश्किलें और बढ़ा दीं. सब्सिडी देनी शुरू भी की, तो इतनी मामूली रकम बैंक अकाउंट में आती है, मानो ऊंट के मुंह में जीरा.

बहरहाल, अब आपको जल्दी ही एलपीजी सिलेंडर बहुत कम कीमत में मिल सकेगी. इसकी वजह यह है कि सरकार फिर से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy Latest Update) बहाल करने पर विचार कर ही है. वित्त मंत्रालय को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है. देश के अन्य राज्यों में भी इसे शुरू किये जाने की जरूरत है.

Also Read: LPG Subsidy: सरकार रसोई गैस पर फिर से दे रही है सब्सिडी, आपके खाते में आये या नहीं, ऐसे चेक करें

वित्त मंत्रालय ने अगर प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी, तो पेट्रोलियम कंपनियों के डीलरों को सरकार 303 रुपये की सब्सिडी देगी और उतनी छूट आपको एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर मिल जायेगी. यानी आपको जो गैस सिलेंडर मिलेगा, उसके लिए आपको 900 रुपये नहीं, बल्कि सिर्फ 587 रुपये चुकाने होंगे.

हां, इसके लिए आपके एलपीजी कनेक्शन का आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक होना जरूरी है. अगर अभी तक आपने अपने एलपीजी को आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो ज्दी करवा लीजिए. अपने डीलर से संपर्क करके आधार से एलपीजी को लिंक करवाएं और सब्सिडी का लाभ लेना शुरू कर दें. सब्सिडी के बारे में आपको समय-समय पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना भी मिलती रहेगी.

गैस कनेक्शन को मोबाइल से कैसे लिंक करें?

  • अपने गैस कनेक्शन (Gas Connection) को मोबाइल से लिंक करने के लिए अपनी कंपनी मसलन हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल या भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां आपको गैस कनेक्शन को मोबाइल से लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

  • अब आप अपनी 17 अंकों की एलपीजी (LPG) आईडी दर्ज करें.

  • इसे वेरिफाई करके सबमिट कर दें.

  • अब बुकिंग की तारीख सहित अन्य सभी जानकारी भरें.

  • इसके बाद आप सब्सिडी (Subsidy) से जुड़ी सभी जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: LPG Subsidy : रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी होगी बंद ? जानें सरकार ने ऐसा क्या किया
कस्टमर केयर से भी ले सकते हैं जानकारी

अगर आप वेबसाइट चलाने में बहुत सक्षम नहीं हैं, तो आप कस्टमर केयर संख्या 1800-233-3555 पर फोन करके भी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (Gas Cylinder Subsidy) से जुड़ी अद्यतन जानकारी ले सकते हैं. वर्ष 2020 में मिली आखिरी बार अप्रैल में सरकार ने 147.67 रुपये की सब्सिडी ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर की थी. तब सिलेंडर की कीमत 731 रुपये थी. इसके बाद एलपीजी सिलेंडर 205 रुपये महंगा हो गया. अब 900 रुपये में लोगों को एलपीजी सिलेंडर लेना पड़ रहा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें