21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 53 रुपये हुआ सस्ता, एटीएफ की कीमत में 10 फीसदी कटौती

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 53 रुपये की कटौती की है. इस कीमत में कटौती के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में कटौती को कारण बताया जा रहा है. हालांकि, इन सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले महीने ही बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में 144.50 रुपये का इजाफा किया था.

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में गिरावट के बीच घरेलू सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में करीब 53 रुपये की कटौती की है. इसके साथ ही, उन्होंने विमान ईंधन यानी एटीएफ पर भी 10 फीसदी घटाया है. हालांकि, इन सरकारी कंपनियों ने पिछले महीने ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमतों में करीब 144.50 रुपये का इजाफा किया था. कंपनियों की ओर से कीमतों में कटौती करने से पिछले महीने की गयी वृद्धि का एक तिहाई असर खत्म हो गया है.

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मासिक समीक्षा के बाद जारी जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम के गैस सिलेंडर का दाम भी घट कर 805.50 रुपये पर आ गया है. अब तक इसकी कीमत 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी. मूल्यों में इस संशोधन के बाद सरकार पर रसोईं गैस सब्सिडी की कीमत प्रति सिलेंडर करीब 50 रुपये घट कर 240 रुपये रह जायेगा. वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए 19 किलो गैस वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 1466 रुपये की जगह अब 1383.50 रुपये कर दिया गया है.

इसके अलावा, दिल्ली में विमान ईंधन का मूल्य 6,590.62 रुपये प्रति किलो लीटर यानी 10.3 फीसदी कम करके 56,859.01 रुपये प्रति किलो लीटर कर दिया गया है. विमान ईंधन की कीमत लगातार दूसरी बार घटायी गयी है. इससे पहले, एक फरवरी को इसमें प्रति किलो लीटर 874.13 रुपये की कटौती की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें