Loading election data...

LPG Gas: आज से दिल्ली से लेकर चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर हो गया महंगा

LPG Gas: तेल कंपनियों की ओर से कीमत में संशोधन किए जाने के बाद सोमवार एक जुलाई से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 8.50 रुपये तक महंगा हो गया है. कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलो का होता है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलो वाला होता है.

By KumarVishwat Sen | August 1, 2024 11:24 AM
an image

LPG Gas Price: देश के लोगों को महंगाई से राहत नहीं मिल रही है. तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार 1 अगस्त 2024 को एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में करीब 8.50 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है. इन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं, बल्कि होटलों और रेस्टूरेंट्स में यूज होने वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. यह एलपीजी सिलेंडर 19 किलो का होता है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलो वाला होता है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार की कटौती नहीं हुई है.

8.50 रुपये महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर

तेल कंपनियों की ओर से कीमत में संशोधन किए जाने के बाद सोमवार एक जुलाई से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 8.50 रुपये महंगा हो गया है. दिल्ली में एक अगस्त को कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 6.50 रुपये बढ़कर 1652.50 रुपये हो गया. हालांकि, जुलाई में इसकी कीमत 1646 रुपये थी. कोलकाता में यह सिलेंडर 7.50 रुपये बढ़कर 1764.50 रुपये में मिलेगा. जुलाई में इसकी कीमत 1756 रुपये में मिल रहा है. यहां पर पहले इसका दाम 1787 रुपये था.

मुंबई में एलपीजी सिलेंडर का दाम 7 रुपये बढ़ा

देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में एलपीजी गैस सिलेंडर 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये हो गया है. जुलाई में यह 31 रुपये घटकर 1598 रुपये का हो गया है. चेन्नई में सिलेंडर 1817 रुपये हो गया है. जुलाई में इसकी कीमत 1809.50 रुपये थी. हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: पुरानी कर व्यवस्था क्यों खत्म करना चाहती है सरकार? असली कारण बता रहे हैं गिरीश आहूजा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version