LPG Price: सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलिंडर, लोगों को मिला दुर्गा पूजा का तोहफा, जानें अपने शहर का भाव
तेल कंपनियों के इस फैसले से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई ऐसे महत्वपूर्ण शहर जहां वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत गिर गई है. देश के महानगरों के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम घट गए है. इस त्योहार के सीजन में यह कई लोगों के लिए उपहार की तरह साबित हो रहा है.
LPG Price: एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में गिरावट आई है. दुर्गा पूजा में यह लोगों की जेब पर बड़ी राहत मानी जा रही है. समीक्षा बैठक में तेल कंपनियों ने यह निर्णय लिया है कि 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर की कीमत में कमी की जाएं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत से कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. और उसमें कोई बदलाव नहीं है. इस फैसले के बाद देश के चार ऐसे महत्वपूर्ण शहर है जहां कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में घटौती हुई है.
कितना सस्ता हुआ एलपीजी सिलिंडर?
तेल कंपनियों के इस फैसले से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई ऐसे महत्वपूर्ण शहर जहां वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत गिर गई है. देश के महानगरों के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम घट गए है. इस त्योहार के सीजन में यह कई लोगों के लिए उपहार की तरह साबित हो रहा है. इस फैसले से दिल्ली में सिलिंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये और चेन्नई में 35.5 रुपये सस्ता हो जाएंगे.
जानें महानगरों में सिलिंडर की कीमत
19 किलो का सिलेंडर, जिसकी कीमत पहले 1,885 रुपये थी, अब दिल्ली में 1,859.5 रुपये में उपलब्ध होगा. मुंबई में इसकी कीमत 1,844 रुपये के बजाय 1,811.5 रुपये और चेन्नई में 2,045 रुपये के बजाय 2,009.5 रुपये होगी. कोलकाता में इसकी कीमत 1,995.50 रुपये के बजाय 1,959 रुपये होगी. इसके अलावा घरेलू एलपीजी के लिए उतनी ही कीमत चुकानी पड़ेगी.
Also Read: Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ UNSC में लाया गया प्रस्ताव, भारत और चीन ने बनायी दूरी
हर 6 महीने में एक बार तय होती है कीमत
बता दें कि हर 6 महीने में एक बार समीक्षा करने बाद कीमत तय होती है. जानकारी हो कि सरकार के द्वारा यह समीक्षा हर साल 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को करती है. गैस की कीमत इसकी अधिकता वाले देश में चल रही कीमतों पर आधारित होती है. इसके साथ ही उम्मीद जतायी जा रही थी कि त्योहारी सीजन में लोगों को तोहफा मिल सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.