LPG Prices Hike: रसोई गैस में फिर लगी आग, कंपनियों ने 50 रुपये बढ़ाये दाम, जानिए अपने शहर का भाव
LPG Prices Hike: पहले ही से महंगाई की मार झेल रही जनता पर मुसीबतों का बोझ कम होने की बजाये बढ़ रहा है. बुधवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया.
LPG Prices Hike: महंगाई की मार से त्रस्त आम आदमी को राहत कहीं से भी मिलती नजर नहीं आ रही है. बुधवार को एक बार फिर आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Prices Hike) के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी है. 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है. नई दरें आज से ही लागू हो गई है. यानी आज से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये ज्यादा भुगतान करना होगा. दिल्ली में दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई है.
Domestic 14.2 kg LPG cylinder's prices increased by Rs 50/cylinder with effect from today. Domestic LPG cylinder will now cost Rs 1053 in Delhi. 5kg domestic cylinder price increase by Rs 18/cylinder. 19kg commercial cylinder prices decreased by Rs 8.50.
— ANI (@ANI) July 6, 2022
5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा: गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हो गया है. वहीं, 5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा हो गया है. 5 किलो घरेलू गैस सिलेंडर 18 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है. हालांकि कमर्शियर गैस सिलेंडर के दाम गिरे हैं. 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी की गई है.
मई में दो बार बढ़े घरेलू सिलेंडर के दाम: इससे पहले मई महीने में भी रसोई गैस के दाम में इजाफा कर आम आदमी की जेब पर झटका दिया था. घरेलू सिलेंडर के दाम मई महीने में पहली बार 7 तारीख को 50 रुपये बढ़ाये गये थे. इसके बाद 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई थी. नहीं, 19 किलो वाला व्यावसायिक सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता किया गया था. हालांकि 19 मई को इसके दाम में 8 रुपये का इजाफा किया गया था.
1 मई को 19 किलो वाला सिलेंडर हुआ था महंगा: गौरतलब है कि पेट्रोलियम वितरण कंपनियों ने व्यावसायिक इस्तेमाल वाले 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत में एक मई को इजाफा किया था. कंपनियों ने दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.