Lpg Gas Cylinder : बगैर किसी अहम दस्तावेज के मिलेगा एलपीजी सिलेंडर
lpg gas cylinder without address proof ऐसे में देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने लोगों को बड़ी राहत देने का ऐलान कर दिया है. अगर आप गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं सिलेंडर बिना किसी एड्रेस प्रूफ के खरीद सकते हैं.
गैस सिलेंडर के लेने के लिए आपका पास एड्रेस प्रूफ का होना जरूरी है. कई लोग किराये के मकान में रहते हैं घर बदलते रहने के कारण लोगों के पास कोई स्थायी पता नहीं होता है. ऐसे में एड्रेस प्रूफ की कमी की वजह से वह गैस सिलेंडर नहीं ले पाते .
ऐसे में देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने लोगों को बड़ी राहत देने का ऐलान कर दिया है. अगर आप गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो 5 किलोग्राम वाला सिलेंडर बिना किसी एड्रेस प्रूफ के खरीद सकते हैं. यह सिलेंडर खासकर उन लोगों के लिए है जो नौकरी या पढ़ाई के लिए घर के बाहर रहते हैं या जिनका छोटा सा परिवार है.
Also Read: पाकिस्तान ने तालिबान की मदद के लिए भेजे 10 हजार लड़ाके, गनी ने इमरान को सुनायी मुंह पर खरी खोटी
अगर आप भी यह खरीदना चाहते हैं तो आपको सीधे इंडेन गैस के डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना है या ऐसी जगह जहां इसका आउटलेट हगै वहां जाकर आप इसे खरीद सकते हैं . आपको इस गैस सिलेंडर के लिए कोई भी कागज जमा करने की जरूरत नहीं है. बस आप पैसे देकर यह खरीद सकते हैं. अगर पांच किलों के इस गैस सिलेंडर की बात करें यह दिल्ली में 340 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.
आपके लिए सबसे बड़ी राहत है कि इसमें गैस भरवाने के लिए भी आपको भटकना नहीं पड़ेगा बस आपको सिलेंडर इंडेन के सेलिंग प्वाइंट ले जाना होगा वहां जाकर आप आराम से इसे भरवा सकते हैं. बाजार में मिलने वाले साधारण गैस सिलेंडर से यह कहीं बेहतर है और BIS प्रमाणित है.
अक्सर जिनके पास ऐसा सिलेंडर हैं उन्हें शहर या घर छोड़ते वक्त परेशानी होती है, कई बार कम दामों में इसे आपको बेचना पड़ता है लेकिन इसे आप किसी भी इंडेन के सेलिंग प्वाइंट पर वापिस कर सकते हैं. 5 साल में वापिस करने पर सिलेंडर की कीमत का 50 फीसदी वापिस मिल जाएगा