LPG Gas Connection price hike : अब एलपीजी का नया कनेक्शन लेना भी हुआ महंगा, जानिए कितना देना होगा पैसा

LPG Gas Connection : अब तो यह कि अगर किसी व्यक्ति को एलपीजी का नया कनेक्शन लेना है, तो उसे 14.2 किलो वाले सिलेंडर का कनेक्शन लेने के लिए बढ़ा हुआ दाम देना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2022 2:53 PM

LPG Gas Connection : भारत में पहले ही से महंगाई की मार झेल रही जनता पर बढ़ती कीमतों का बोझ कम होने का नाम नहीं हो रहा है. खासकर, खाने-पीने और रसोई गैस के दामों को लेकर आम आदमी सांस भी नहीं ले पा रहा है. अब तो यह कि अगर किसी व्यक्ति को एलपीजी का नया कनेक्शन लेना है, तो उसे 14.2 किलो वाले सिलेंडर का कनेक्शन लेने के लिए बढ़ा हुआ दाम देना होगा. पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के नया कनेक्शन लेने के लिए सिक्योरिटी मनी में 750 रुपये का इजाफा कर दिया है.

गैस सिलेंडर से लेकर रेग्यूलेटर तक महंगा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू रसोई गैस कनेक्शन के तहत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के सिक्‍योरिटी मनी में पेट्रोलियम कंपनियों ने 750 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. वहीं, इन कंपनियों ने पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर के दाम में भी 350 रुपये का इजाफा कर दिया है. इतना ही नहीं, कंपनियों ने गैस रेगूलेटर के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है. नए गैस रेग्युलेटर के लिए 100 रुपये ज्यादा देना होगा.

नए कनेक्शन पर 750 रुपये बढ़ोतरी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति एलपीजी का नया कनेक्‍शन लेने जाता है तो उसे 2,200 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, इससे पहले, उपभोक्ताओं को 1450 रुपये देने पड़ते थे. कुल मिलाकर यह कि नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को अब 750 रुपये अधिक भुगतान करना होगा. इसके साथ ही, पेट्रोलियम कंपनियों ने रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये अलग से देने होंगे. इस हिसाब से देखें तो पहली बार गैस कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्‍ता को एक कनेक्शन के लिए कुल 3,690 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अगर कोई उपभोक्ता दो सिलेंडर लेता है, तो उसे सिक्‍योरिटी के रूप में 4400 रुपये का भुगतान करना होगा.

Also Read: LPG Price : आज 1 जून से एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता, पेट्रोलियम कंपनी आईओसीएल ने जारी की नई दरें
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी लगेगा झटका

इतना ही नहीं, अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के लिए नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है. अगर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को भी डबल सिलेंडर लेने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर दोगुना पैसा देना होगा. उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन लेने पर रेगुलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये का भुगतान करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version