LPG Price Today: एलपीजी सिलेंडर आज से हो गया है सस्ता, एक जनवरी से पहले ही आई खुशखबरी

LPG Price Today: कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कीमत कम होने के बाद लोग घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बारे में जानना चाह रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि आपके राज्य में कितने में मिल रहा है घरेलू एलपीजी सिलेंडर

By Amitabh Kumar | December 22, 2023 7:33 AM

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. जी हां…आपने सही सुना…एक जनवरी से पहले ही ये कटौती हो गई है. शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली से लेकर पटना तक एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि यह कटौती केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में तेल कंपनियों ने की है. वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 22 दिसंबर यानी आज से दिल्ली में इंडेन कॉमर्शियल सिलेंडर 1757 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे पहले 1796.50 रुपये में यह दिया जा रहा था.

एक दिसंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुआ था इजाफा

कोलकाता की बात करें तो वहां 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1868.50 रुपये में मिल रहा है. एक दिसबंर से 21 दिसंबर तक यह 1908 रुपये में ग्राहकों को दिया जा रहा था. कारोबारी नगरी मुंबई में अब यही सिलेंडर 1749 रुपये के बजाय 1710 रुपये में दिया जा रहा है. चेन्न्ई में आज से एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता होकर 1929 रुपये में दिया जा रहा है. गौर हो कि इस महीने की शुरूआत में यानी एक दिसंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया गया था. इससे पहले 16 नवंबर के दिन ही 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये से अधिक महंगा हुआ था.

क्या घरेलू एलपीजी सिलेंडर में भी हुआ बदलाव?

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कीमत कम होने के बाद लोग घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बारे में जानना चाह रहे हैं. उनके मन में सवाल आ रहा है कि क्या घरेलू एलपीजी सिलेंडर में भी कुछ बदलाव हुआ है? तो आपको बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर उसी भाव में दिया जा रहा है जिसमें आपको 21 दिसंबर तक मिल रहा था.

Also Read: LPG Cylinder Price Jharkhand: एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी, देखें घरेलू और कमर्शियल दोनों के रेट

घरेलू एपलीजी सिलेंडर कितने में मिल रहा है ?

उल्लेखनीय है कि 30 अगस्त 2023 को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जो अपडेट दिया गया है उसके अनुसार, आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर ही उपभोक्ताओं को दिये जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में यह 903 रुपये प्रति सिलेंडर है, वहीं कोलकाता में 929 रुपये में यह उपभोक्ताओं को मिल रहा है. कारोबारी नगरी मुंबई में 902.50 रुपये में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर लोगों को उपलब्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version