-
पिछले 7 साल में एलपीजी की कीमत हो गयी दोगुनी
-
पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्यवृद्धि के विरोध में लगातार तीसरे दिन सदन की कार्यवाही बाधित
-
घरेलू गैस में मिलने वाली सब्सिडी हो गई खत्म
पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की कीमतों में लगातार आग लगती जा रही, तो इसको लेकर सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन भी बढ़ता जा रहा है. विभिन्न पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस नीत विपक्ष के हंगामे के कारण लगातार तीसरे दिन सदन की कार्यवाही स्थगित रही.
विपक्ष का कहना है कि पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की कीमत में अब तक इतनी तेजी नहीं देखी गयी थी. विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना की मार से परेशान आम जनता पर लगातार महंगाई का भार बढ़ता जा रहा है.
पिछले 7 साल में दोगुनी हो गयी एलपीजी की कीमत
अगर गौर करें तो घरेलू गैस की कीमत में पिछले 7 साल में भारी वृद्धि हुई है. अगर 1 मार्च 2014 की बात करें तो उस समय एलपीजी की कीमत करीब 410.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी. जबकि अभी दिल्ली में सब्सिडी वोले सिलेंडर की कीमत 819 रुपये है. यानी कीमत दोगुनी बढ़कर हो गयी है. जबकि पिछले 32 दिनों में एलपीजी की कीमत में करीब 125 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं अगर बात करें आम लोगों को मिलने वाली सब्सिडी के बारे में, तो आज के समय करीब-करीब एलपीजी में मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो चुकी है.
सदन में सरकार ने क्या दिया जवाब
सरकार ने कहा कि देश में पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार से संबंधित होते हैं तथा सरकार, राज-सहायता प्राप्त घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के संबंध में उपभोक्ताओं के लिये प्रभावी मूल्य को घटाती-बढ़ाती रहती हैं. लोकसभा में द्रमुक सांसद डॉ कलानिधि वीरास्वामी के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उत्पाद मूल्य में वृद्धि/कमी और सरकार के निर्णय के अनुसार उत्पाद पर दी जाने वाली राज-सहायता घटती/बढ़ती रहती है.
वीरास्वामी ने सवाल किया था कि क्या सरकार गत तीन महीनों से देश में एलपीजी सिलेंडरों की लगातार बढ़ती कीमतों से अवगत है। उन्होंने यह भी पूछा कि सरकार द्वारा आम लोगों के हित में एलपीजी सिलेंडर के मूल्य को नियंत्रित करने हेतु क्या कदम उठाये जा रहे हैं? केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा लोकसभा में दिये गए ब्यौरे के मुताबिक, दिसंबर 2020 से दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडरों (गैर सहायता प्राप्त) के मूल्य 1 दिसंबर 2020 को 644 रुपये थे जो मार्च 2021 में बढ़कर 819 रुपये हो गए. घरेलू गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By – Arbind kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.