LPG Price Hike: महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानें दिल्ली से मुंबई तक कितने बढ़े दाम

LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है. जानें दिल्ली से मुंबई तक कितने बढ़ गए हैं दाम

By Amitabh Kumar | September 1, 2024 7:17 AM
an image

LPG Price Hike On 1st September: महीने के पहले दिन यानी आज से एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. जी हां… ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ((LPG Price Hike) कीमतों में इजाफा किया है. दरअसल, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया है. वहीं, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी वही है जो अगस्त के महीने में थी. दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो चुका है.

LPG Price Hike : किस राज्य में कितनी बढ़ी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत

IOCL की वेबसाइट पर नजर डालें तो, दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें बढ़ी हुई नजर आ रहीं हैं. 1 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से यह नई दर लागू हो चुकी है. दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो चुका है, जबकि कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम (LPG Cylinder Price In Kolkata) 1764.50 रुपये से बढ़ाकर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है.

Read Also : LPG Gas: आज से दिल्ली से लेकर चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर हो गया महंगा

यानी राजधानी दिल्ली में प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और कोलकाता में 38 रुपये महंगा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हो गया है. अगस्त में महीने में जिस दर पर आप ये सिलेंडर ले रहे थे उससे ज्यादा कीमत अब आपको चुकानी होगी. मुंबई में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत (Mumbai LPG Price) 1644 रुपये हो गई है, जो अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये की गई थी. चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े नजर आ रहे हैं, यहां पर 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो चुका है.

घरेलू सिलेंडर के दाम क्या बढ़े हैं?

जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. केंद्र सरकार की ओर से महिला दिवस पर बड़ी राहत दी गई थी. मार्च के महीने में सरकार ने Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम किए थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version