LPG Price Hike : दिसंबर के पहले दिन महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ी

LPG Price Hike : दिसंबर के पहले दिन महंगाई का झटका लगा है. कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत इंडियन ऑयल कंपनियों ने बढ़ा दी है. जानें किस शहर में कितनी बढ़ी कीमत.

By Amitabh Kumar | December 1, 2024 7:32 AM
an image

LPG Price Hike : साल के अंतिम महीने के पहले दिन महंगाई का झटका लगा है. इंडियन ऑयल (IOCL) से मिली जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर 2024 यानी आज से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. प्रति सिलेंडर 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यानी महंगा केवल कामर्शियल गैस सिलेंडर हुआ है. घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अब दिल्ली में कितने में मिलेंगे कामर्शियल गैस सिलेंडर?

19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की राजधानी दिल्ली में अब कीमत 1818.50 रुपये उपभोक्ताओं को चुकानी होगी. नवंबर के महीने में भी इस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले 1 अक्टूबर को यह सिलेंडर 1740 रुपये का दिया जा रहा था. बढ़ोतरी लगातार 5वें महीने देखने को मिल रही है.

कोलकाता, मुबंई और चेन्नई में क्या है कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत

IOCL के अनुसार, कोलकाता में अब इस सिलेंडर की कीमत 1927.00 रुपये हो गई है. वहीं मुबंई में 1771.00 रुपये और चेन्नई में 1980.50 रुपये में उपभोक्ताओ को ये मिलेगी.

Read Also : LPG Price Hike: महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानें दिल्ली से मुंबई तक कितने बढ़े दाम

रसोई गैस सिलेंडर की अभी क्या है कीमत?

घर की रसोई में उपयोग में आने वाली एलपीजी यानी 14.2 किलो के सिलेंडरों की कीमत वही है, जो नवंबर में थी. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत वर्तमान में 803.00 रुपये है. कोलकाता में यह 829.00 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 802.50 रुपये जबकि चेन्नई में यह 818.50 रुपये में उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version