LPG Price Hike: बढ़ जाएगी रसोई गैस की कीमत ? सब्‍स‍िडी को लेकर जान लें यह खास बात

LPG Subsidy Updates: इन दिनों ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नाम मात्र की आ रही है लेकिन कुछ ऐसे भी ग्राहक हैं जिनके खाते में ये पैसे भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. यदि आप भी इस समस्‍या से पीड़ित हैं तो आइए आपको बताते हैं कि सब्‍स‍िडी की राशि कैसे आपके खाते में आएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2021 6:22 AM

LPG Price Hike/January 2022 : सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की एक तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों पर फैसला लेती है. 1 जनवरी 2022 को गैस की कीमत बढ़ती है या फिर स्‍थिर रहती है. इस बात की चिंता देश के लोगों को अभी से होने लगी है. आपको बता दें कि इस महीने यानी साल 2021 के आखिरी महीने दिसंबर में देश के लाखों लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा था. भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 103.50 रुपये का इजाफा किया था.

इस बीच आपको एक खास बात की जानकारी आज हम देने जा रहे हैं. यदि आपके खाते में रसोई गैस की सब्‍स‍िडी नहीं आ रही है तो आपको इसके बारे में जानना जरूरी है. जी हां…इन दिनों ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नाम मात्र की आ रही है लेकिन कुछ ऐसे भी ग्राहक हैं जिनके खाते में ये पैसे भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. यदि आप भी इस समस्‍या से पीड़ित हैं तो आइए आपको बताते हैं कि सब्‍स‍िडी की राशि कैसे आपके खाते में आएगी. एलपीजी सब्‍स‍िडी के लिए नीचे की प्रक्रिया अपनाएं…

एलपीजी सब्‍स‍िडी के लिए करें ये काम

-सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ओपन कर लें और फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन कर लें.

-इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी. जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करने का काम करें.

-इसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा.

-इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयेग जिसे टैप कर दें.

-यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है.

-यदि आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है. वेबसाइट पर लॉगइन कर लें.

-इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प आपको नजर आएगा. इस पर टैप कर दें.

-टैप करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.

Also Read: New Rules from January: 1 जनवरी 2022 से बदल जायेंगे ये नियम, जानना आपके लिए है बहुत जरूरी

-वहीं, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करने की जरूरत है. यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराने में सक्षम हैं.

-इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें.

-यही नहीं 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version