Loading election data...

LPG Price In Jharkhand : झारखंड में घरेलू गैस सिलेंडर की क्या है कीमत, पढ़िए एक महीने में कितना बढ़ा दाम, किस जिले में कितना है मूल्य

LPG Price In Jharkhand, Ranchi News, रांची न्यूज : एलपीजी यानी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक महीने में करीब 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. इससे लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है. फरवरी 2021 में झारखंड में घरेलू रसोई गैस की कीमत 826.50 रुपये थी, जबकि मार्च 2021 में इसका मूल्य 876.50 रुपये हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 12:29 PM
an image

LPG Price In Jharkhand, Ranchi News, रांची न्यूज : एलपीजी यानी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक महीने में करीब 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. इससे लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है. फरवरी 2021 में झारखंड में घरेलू रसोई गैस की कीमत 826.50 रुपये थी, जबकि मार्च 2021 में इसका मूल्य 876.50 रुपये हो गया है.

रांची में फरवरी 2021 में रसोई गैस की कीमत 826.50 रुपये थी, जबकि मार्च 2021 में इसकी कीमत 876.50 रुपये हो गयी है. यानी 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. धनबाद, देवघर, बोकारो, गिरिडीह, गोड्डा एवं जामताड़ा जिले में भी घरेलू गैस सिलेंडर की यही कीमत है.

Also Read: Jharkhand Crime News : रांची में नशेड़ी पति ने पेट्रोल छिड़ककर पत्नी को की जिंदा जलाने की कोशिश, 90 फीसदी झुलसी, रिम्स में जिंदगी व मौत से जूझ रही महिला

झारखंड के कोडरमा जिले में फरवरी 2021 में रसोई गैस की कीमत 828.50 रुपये थी, जबकि मार्च महीने में इसका मूल्य बढ़कर 878.50 रुपये हो गया है. राज्य की उपराजधानी दुमका में घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य फरवरी 2021 में 826.50 रुपये था, जबकि मार्च 2021 में 876.50 रुपये हो गया. यही कीमत गुमला, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, लातेहार, साहिबगंज एवं गढ़वा में है. चतरा जिले में फरवरी में 826 रुपये कीमत थी, जबकि मार्च में इसका मूल्य 876 रुपये हो गया है.

Also Read: Green Ration Card News : रांची के इन 4 अंचलों के लाभुकों को आज मिलेगा ग्रीन राशन कार्ड

झारखंड के हजारीबाग एवं रामगढ़ जिले में फरवरी से मार्च में रसोई गैस का मूल्य 828.50 रुपये से बढ़कर 878.50 रुपये हो गया है. सिमडेगा व खूंटी में 826.50 रुपये से बढ़कर 876.50 रुपये मूल्य हो गया है. पश्चिमी सिंहभूम में 818 से 868 रुपये, पूर्वी सिंहभूम में 809 से 859 रुपये और सरायकेला खरसावां जिले में घरेलू गैस की कीमत बढ़कर 809.50 रुपये से बढ़कर 859.50 रुपये हो गयी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version