LPG Price: नए साल पर तोहफा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक एलपीजी सिलेंडर सस्ता
LPG Price: नए साल पर 1 जनवरी 2025 से पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में की कटौती की है. यह कटौती छोटे व्यवसायों, होटल उद्योग और खानपान सेवाओं के लिए राहत साबित हो सकती है. कम लागत से इन क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को भी कुछ हद तक लाभ मिलने की उम्मीद है. हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव न होने से आम आदमी पर सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
हाईलाइट्स
LPG Price: नए साल 2025 की शुरुआत में पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है1 हालांकि, यह बदलाव केवल कॉमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम सिलेंडर के दाम पर लागू हुआ है, जबकि घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी
1 जनवरी 2025 से कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में औसतन 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है. नई दरों के अनुसार, दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1,804 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,818.50 रुपये था. कोलकाता में यह 1,911 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,927 रुपये थी. मुंबई में नई कीमत 1,756 रुपये है, जो पहले 1,771 रुपये थी और चेन्नई में यह अब 1,966 रुपये में उपलब्ध है, जबकि पहले इसकी कीमत 1,980.50 रुपये थी.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर
घरेलू इस्तेमाल के 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर स्थिर बनी हुई है. यह जानकारी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) की ओर से जारी की गई है.
चार महानगरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
- दिल्ली: 1,804 रुपये (पहले 1,818.50 रुपये)
- कोलकाता: रुपये 1,911 (पहले 1,927 रुपये)
- मुंबई: 1,756 रुपये (पहले 1,771 रुपये)
- चेन्नई: 1,966 रुपये (पहले 1,980.50 रुपये)
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
- दिल्ली: 803 रुपये
- कोलकाता: 829 रुपये
- मुंबई: 802.50 रुपये
- चेन्नई: 818.50 रुपये
स्रोत: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल)
इसे भी पढ़ें: झारखंड के कोंकादासा गांव में आखिर कब उगेगा विकास का सूरज?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.