LPG Price 01 July 2022: आज से एलपीजी सिलेंडर 198 रुपये हो गया सस्ता, जानिए आपके शहर में कितना घटा दाम
LPG Price 01 July 2022: देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एलीपीजी की कीमतों में तकरीबन 198 रुपये कटौती करने का फैसला किया है. दिल्ली में आज इंडेन का एलपीजी सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया है.
LPG Price Latest News: भारत में महंगाई अपने चरम पर है. जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) परिषद खाद्य पदार्थों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करने का प्लान बना रही है. अगर जीएसटी परिषद के विचाराधीन स्लैबों पर अमल में लाया जाता है, तो निकट भविष्य में पैकेटबंद खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो जाएगी. इस बीच, राहत देने वाली बात यह है कि देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एलीपीजी की कीमतों में तकरीबन 198 रुपये कटौती करने का फैसला किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आपकी रसोई में यूज होने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम घट गए हैं. मगर तेल कंपनियों ने रेस्टोरेंट और ढाबों में इस्तेमाल होने वाले व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की है.
दिल्ली में सिलेंडर 198 रुपये सस्ता
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में आज इंडेन का एलपीजी सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, कोलकाता में 182 रुपये, मुंबई में 190.50 रुपये और चेन्नई में 187 रुपये कमी की गई है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है. 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर नहीं हुआ है. घरेलू सिलेंडर अब भी 19 मई वाले रेट पर ही मिल रहा है.
जून में भी व्यावसायिक सिलेंडर के दाम में हुई थी कटौती
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल के जून महीने में इंडेन का व्यावसायिक सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ था, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दो बार बढ़ोतरी की गई थी. घरेलू सिलेंडर के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई.
किस शहर में कितना है घरेलू सिलेंडर के दाम
रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में घरेलू सिलेंडर के दाम 1,003 रुपये हैं. वहीं, मुंबई में 1,003 रुपये, कोलकाता में 1,029 रुपये, चेन्नई में 1,019 रुपये, लखनऊ में 1,041 रुपये, जयपुर में 1,007 रुपये, पटना में 1,093 रुपये, इंदौर में 1,031 रुपये हैं. इसके साथ ही, गुजरात के अहमदाबाद में 1,010 रुपये, पुणे में 1,006 रुपये, गोरखपुर में 1012 रुपये, भोपाल में 1009 रुपये, आगरा में 1016 रुपये और रांची में घरेलू सिलेंडर के दाम 1061 रुपये हैं.
Also Read: Maharashtra: एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
एक साल में कितना बढ़ा घरेलू एलपीजी का दाम
दिल्ली में पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रुपये से बढ़कर 1003 रुपये पर पहुंच गया है. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार 4 रुपये की बढ़ोतरी 19 मई 2022 को हुई थी. इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था. 22 मार्च 2022 के रेट 949.50 रुपये के मुकाबले सात मई को एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था. 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की उछाल आई थी. इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 899.50 रुपये पर टिके थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.